Beed News: तमिलनाडु से लाया गया एक किलो सोना चोरों ने बीड के व्यापारी को बेचा

तमिलनाडु से लाया गया एक किलो सोना चोरों ने बीड के व्यापारी को बेचा
  • सर्राफा व्यापारी अनिल बड़े फरार
  • पुलिस कर रही पत्नी से पूछताछ

Beed News. जांच में खुलासा हुआ चला कि तमिलनाडु में एक घर में सेंध लगाने के बाद चोरों ने एक किलो सोना बेच दिया, पुलिस सर्राफा व्यापारी अनिल बड़े को तलाश रही है। सोना केज तहसील के नांदुरघाट के सर्राफा व्यापारी अनिल बड़े को सोना बेच दिया । जैसे ही तमिलनाडु पुलिस ने केज पुलिस की मदद से उसके घर पर छापा मारा, व्यापारी भाग गया। पुलिस उसकी पत्नी से सक्ती से पूछताछ कर रही है।

क्या यह मामला?

जानकारी के अनुसार तमिलनाडु राज्य के पुलिनथोप जिले के व्यासारपाडी पुलिस थाना क्षेत्र में दिन के समय एक घर में डकैती हुई। इस चोरी में चोरों ने 1 किलो 200 ग्राम सोना चुरा लिया। पुलिस अधिकारी टीआर राजकिरण की विशेष टीम ने जांच की और पुणे से चंद्रकांत अनंत माने (निवासी चाफेकर चौक, पिंपरी चिंचवड़), शशिकांत माने (पानमाला रोड, पुणे), और मंगेश सांगले (केशव नगर, चिंचवड़गांव, पुणे शहर) इन तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए लाया गया, जहां उन्होंने बताया कि सर्राफा व्यापारी अनिल बडे को सोना बेचा था।

फर्जी नंबर प्लेट के साथ पुलिस ने की छापेमारी

दिलचस्प बात यह है कि संदेह से बचने के लिए तमिलनाडु पुलिस ने नांदुरघाट में अपने ही वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर यह कार्रवाई की है। तमिलनाडु पुलिस की इस कार्रवाई से बीड जिले में हड़कंप मच गया है।

जांच टीम तीन दिन से गांव में डेरा डाले हुए

नांदुरघाट में सर्राफा व्यापारी अनिल बड़े के घर पर छापेमारी की गई। यह देख अनिल बड़े घर की छत से कूदकर भाग गया। पिछले तीन दिनों से टीआर राजकिरण की विशेष टीम गांव में डेरा डाले हुए है। अबतक अनिल गिरफ्तार नहीं हुआ है। केज पुलिस तलाश कर रही है।

Created On :   19 Feb 2025 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story