Beed News,: शुगर्स फैक्ट्री के विरोध में माजलगांव -पाथरी महामार्ग पर किसानों का चक्काजाम, प्रदर्शन

शुगर्स फैक्ट्री के विरोध में माजलगांव -पाथरी महामार्ग पर किसानों का चक्काजाम, प्रदर्शन
  • दूषित और जहरीले पानी के प्रदूषण से किसान परेशान
  • एनएसएल शुगर्स फैक्ट्री खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग
  • माजलगांव -पाथरी महामार्ग पर किसानों का चक्काजाम, प्रदर्शन -----------

Beed News जिले के माजलगांव तहसील में एनएसएल शुगर्स फैक्ट्री द्वारा माजलगांव बांध के मुख्य नहरों में गन्ने का दूषित और जहरीला पानी छोड़ने से आम जनता व किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।और प्रदूषण से नागरिक परिशान है। इसके चलते एनएसएल शुगर्स फैक्ट्री खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांगो को लेकर 21 सिंतबर को दोहपर के समय माजलगांव -पाथरी महामार्ग पर के गंगामसला परिसर में किसानो ने चक्का जाम प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार एनएसएल शुगर्स फैक्ट्री द्वारा गन्ने का दूषित और जहरीला पानी छोड़ने से बारिश के कारण माजलगांव तहसील के खरात अडगांव, पवारवाड़ी, शिम्पेटाकली, रोशनपुरी, नागडगांव, सांडस चिंचोली, छत्र बोरगांव, अबेगांव में यह जहरीला पानी चारों तरफ फैल गया। कोल्हावाड़ी, छोटीवाड़ी, गंगामसाला, रामनगर सोमटाना, सरवरपिंपलगांव, अडोला, निपानी टाकली, सोनाथडी, गुंजथडी, सुरूमगांव, शुक्लतीर्थ लिमगांव, मोगरा आदि क्षेत्रों में नदियों, झरनों, कुओं, बोरवेल सहित गोदावरी नदी में दूषित और जहरीला पानी पाया गया है।

जहरीले पानी से चारों तरफ खतरा मंडरा रहा है। बताया जाता है कि गाय, भैंस, बकरियों के अलावा कई गांव के श्वानों पर जहरीले पानी का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और वे पागल से हो गए हैं । कई गांवों के नागरिकों पर जहरीले पानी के कारण बीमारियां घेरने लगी है। इंसानों और मवेशियों के जीवन से खिलवाड़ करने के आरोप में एनएसएल शुगर्स फैक्ट्री के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने, पराई की अनुमति रद्द करने व कार्रवाई करने की मांगों को लेकर शनिवार को दोपहर के समय गंगामसला परिसर में माजलगांव -पाथरी महामार्ग पर किसानों की ओर से चक्का जाम प्रदर्शन किया।इसके चलते महामार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया था।

Created On :   21 Sept 2024 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story