Beed News: सड़क पर खड़ी गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक , चालक की मौत

सड़क पर खड़ी गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक , चालक की मौत
  • सड़क किनारे खड़ी थी ट्रैक्टर ट्राली
  • देर रात अंधेरे में नहीं दिखाई दी
  • पीछे से जा भिड़ा चालक

Beed News जिले से केज तहसील के ढाकेफल में 17 जनवरी को देर रात के समय सड़क पर खड़ी गन्ना से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने जोरों से टक्कर मारी । इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। 18 जनवरी को सुबह शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष रतन अंधारे (25) (निवासी ढाकेफल तहसील केज जिला बीड)यह युवक शुक्रवार को रात के समय खुद के खेत में फसल को पानी देने के बाद बाइक पर सवार होकर घर की ओर जाते वक्त रात के समय सड़क पर खड़ी हुई गन्ना से लदी ट्रैक्टर ट्राली नहीं दिखाई देने पर बाइक ने पीछे से जोरों से टक्कर मारी । इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार सुभाष अंधारे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी युसूफ वडगांव पुलिस को देने पर पुलिस मौके पर पहुंचे पंचनामा कर आगे की जांच पुलिस कर रही है।

रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान चलाने की जरूरत : रात में चलते हुए ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से आने वाले वाहनों को दिखाई नहीं देती है जिस कारण एक्सीडेंट की संभावना अधिक हो जाती है ऐसे में रिफ्लेक्टर टेप लगे होने से पीछे से आने वाले वाहनों की लाइट जब पड़ती है तो रिफ्लेक्टर टेप चमकता है जिससे चालक को मालूम हो जाता है कि आगे कोई वाहन जा रहा है और एक्सीडेंट नहीं होता है।बीड जिले में चीनी मिल कारखाने अधिक हैं। इसलिए कारखाने में गन्ना ले जाने के लिए ट्रैक्टर- ट्राली का इस्तेमाल किया जाता है। प्रशासन की ओर से रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए अभियान चलाने की जरूरत है।

Live Updates

  • 18 Jan 2025 6:14 PM IST

    केज तहसील के ढाकेफल में हादसा

    जिले से केज तहसील के ढाकेफल में 17 जनवरी को देर रात के समय सड़क पर खड़ी गन्ना से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने जोरों से टक्कर मारी । इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। 18 जनकेज तहसील के ढाकेफल मेंवरी को सुबह शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले किया। 

Created On :   18 Jan 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story