- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- पुणे के कोयता गैंग का गोरख सातपुते...
Beed News: पुणे के कोयता गैंग का गोरख सातपुते सहित दो आरोपी बीड़ से गिरफ्तार
- विभिन्न हथियार सहित आटो रिक्शा जब्त
- स्थानीय अपराध दस्ते ने की कार्रवाई
Beed News पुणे के कुख्यात कोयता गिरोह के मुख्य आरोपी गोरख सातपुते (बाप्पा) व उसके साथी के साथ स्थानीय अपराध शाखा, बीड ने गेवराई कस्बे से 10 जनवरी को देर रात 11 बजे गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से कोयता, दराती, तलवार, चाकू सहित घातक हथियार जब्त किए गए।
बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कावंत ने अवैध कारोबार करने वालों और हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। स्थानीय आपराध दस्ते को अवैध कारोबार में लिप्त और हथियार रखने वाले लोगों के बारे में गोपनीय जानकारी निकालकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। तदनुसार, जब स्थानीय अपराध शाखा के पुपानी सिद्धेश्वर मुरकुटे अपनी टीम के साथ गेवराई उपविभाग में रात के समय गश्त कर रहे थे, तब वाघमारे को गोपनीय जानकारी मिली कि म्हाडा कॉलोनी के पास दो व्यक्ति एक रिक्शा में तलवार और कोयता लेकर जा रहे हैं।
यह जानकारी मिलने के बाद इस पर, स्थानीय आपराध टीम तुरंत खबर वाले स्थान के लिए रवाना हुई और उक्त व्यक्ति की तलाश शुरू की। जब उन्होंने म्हाडा कॉलोनी के पास जाल बिछाया, ऑटोरिक्शा में भागने की फिराक में पुणे कोयता गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर अपने नाम गोरख सातपुते (29) निवासी कालेवाड़ी फाटा, थेरगांव, जिला पुणे, व तात्याराव उर्फ वैभव विजय पहाड़े (28) ( निवासी बताया गया कि मामला राहटी फाटा, अमरदीप कॉलोनी, पुणे )बताया कि हम पुणे कोयता गैंग के लोग हैं। उनके पास से लोहे का कोयता, एक लोहे की तलवार, एक लोहे का चाकू और अपराध में इस्तेमाल किया गया रिक्शा सहित कुल 1 लाख 4 हजार रुपए का कीमती सामान जब्त किया गया।
पुलिस कर्मी तुलसीराम जगताप की शिकायत पर दोनों खूंखार आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। उपरोक्त दोनों आरोपी पुणे के कोयता गैंग के सदस्य हैं और कुख्यात हैं। उनके खिलाफ पोस्ट ऑफिस स्टेशन कालेवाडी (पिंपरी चिंचवड) में मामला दर्ज है। आरोपी हत्या के प्रयास के मामले में फरार थे। स्थानीय पुलिस थाना टीम द्वारा दोनों आरोपियों को पुलिस थाना गेवराई की हिरासत में सौंप दिया गया है । आगे की जांच पुलिस थाना गेवराई द्वारा की जा रही है। नवनीत कावंत पुलिस अधीक्षक, बीड, सचिन पांडकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीड के मार्गदर्शन में स्थानीय आपराध दस्ते ने कार्रवाई को आंजाम दिया।
Live Updates
- 11 Jan 2025 6:10 PM IST
घातक हथियार जब्त
पुणे के कुख्यात कोयता गिरोह के मुख्य आरोपी गोरख सातपुते (बाप्पा) व उसके साथी के साथ स्थानीय अपराध शाखा, बीड ने गेवराई कस्बे से 10 जनवरी को देर रात 11 बजे गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से कोयता, दराती, तलवार, चाकू सहित घातक हथियार जब्त किए गए।
Created On :   11 Jan 2025 6:09 PM IST