‌Beed News: परली के मतदान केंद्र में जमकर हुई तोड़फोड़- कैमरा था बंद, दूसरे मामले में युवक की पिटाई

परली के मतदान केंद्र में जमकर हुई तोड़फोड़- कैमरा था बंद, दूसरे मामले में युवक की पिटाई
  • परली के शहर के मतदान केंद्र पर मुंडे समर्थक की युवक से मारपीट
  • धर्मापुरी मतदान केंद्र पर कैमरा बंद, हंगामा के बाद शुरू

‌Beed News : परली में विधानसभा चुनाव के दौरान बुधवार को मतदान केंद्र पर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट हुई। जांच करने पर पता चला कि सीसीटीवी कैमरा भी बंद था। घाटनांदूर मतदान केंद्र में तोड़फोड़ के बाद हड़कंप मचा। मामला मतदान केंद्र 281 का है, जहां 20 नंवबर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया। इसके 4 घंटे बाद कुछ अज्ञात युवक मतदान केंद्र आए, युवकों ने मतदाताओं और कर्मचारियों को बाहर निकाला। मतदान केंद्र में कुर्सियां, टेबल सहित अन्य सामान की तोड़फोड़ शुरु कर दी। युवक वारदात को अंजाम देकर मौके से भागने में सफल रहे। वारदात के चलते कुछ घंटों के लिए मतदान बंद हुआ। मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की जांच कर रही है।

परली के शहर के मतदान केंद्र पर युवक से मारपीट

बैंक कॉलोनी के एक मतदान केंद्र पर एडवोकेट माधव जाधव को अजित पवार गुट के उम्मीदवार धनंजय मुंडे के 5 से 6 समर्थको ने पीटा। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ। लोगों का आरोप है कि पुलिस घटनास्थल पर होने के बावजूद कुछ नहीं कर पाई। इस मामले में जाधव ने अबतक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। मारपीट किस कारण से हुई, इसका भी खुलासा अबतक नहीं हो सका है.

धर्मापुरी मतदान केंद्र पर कैमरा बंद था, हंगामा के बाद शुरू

उधर धर्मापुरी के एक मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग कैमरे का अटैच नहीं होने की जानकारी मिली। जिससे आक्रोशित होकर एनसीपी शरद पवार गुट के उम्मीदवार राजेसाहब देशमुख ने जायाजा लिया।पाया गया कि बिना कैमरे के वोटिंग हो रही थी। अधिकारियों को इस बारे में शिकायत दी गई। जिसके चार घंटे बाद सीसीटीवी कैमरे चालू हुए। इसी बीच धार्मपुरी के मतदान केंद्र पर राजेसाहब देशमुख और धनंजय मुंडे के कुछ कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गई। राजेसाहब देशमुख ने आरोप लगाया है कि परली विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोटिंग हो रही है।

विडा मतदान केंद्र पर दो गुटों के बीच मारपीट

केज तहसील के विडा मतदान केंद्र के बाहर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। मौजूद लोगो ने इस मारपीट की घटना अपने मोबाइल में कैद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।मतदान केंद्र पर पुलिस का बंदोबस्त बढ़ाया गया गया।

सख्त कार्रवाई किए जायेंगी

जिलाधिकारी अविनाश पाठक के मुताबिक परली निर्वाचन क्षेत्र में परली मतदान केंद्र, धर्मापुरी, घाटनांदूर में तोड़फोड़ और मारपीट जैसे मामलों में पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं। जल्द ही इस मामले में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।



Created On :   20 Nov 2024 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story