Beed News: पाटोदा, शिरुर में 29 कौओं की मौत, 2 दिन में भोपाल से आएगी रिपोर्ट

पाटोदा, शिरुर में 29 कौओं की मौत, 2 दिन में भोपाल से आएगी रिपोर्ट
  • कौओं की बर्ड फ्लू के कारण मृत्यु
  • पशुपालन विभाग का प्रारंभिक अनुमान

Beed News जिले के पाटोदा में पिछले पांच दिनों में 29 कौओं की अचानक मौत होने की घटना सामने आई है। पाटोदा में पशु चिकित्सा अधिकारियों ने कौओं की मौत का निरीक्षण किया है और नमूने परीक्षण के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान को भेजे हैं। दूसरी ओर, शिरुर कासार के सिद्धेश्वर मंदिर के आसपास दो कौओं की मौत की खबर मिली है।

पशुपालन विभाग ने प्रारंभिक अनुमान व्यक्त किया है कि कौओं की मौत दो कारणों से हो रही है - बर्ड फ्लू और बढ़ती गर्मी। भोपाल स्थित प्रायोगिक विद्यालय से दो दिन में रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। केज तहसील के देवदहिफल में कुछ कौओं की मौत की घटना घटी। इसके बाद एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है कि 24 मार्च से 26 मार्च तक चार दिनों में पाटोदा शहर के कोर्ट परिसर और बस स्टैंड क्षेत्र में 29 कौओं की मौत हो गई। शहर के कोर्टहाउस और बस स्टैंड इलाकों में 29 कौओ मृत पाए गए हैं। पशुधन विकास अधिकारी डॉ. अमोल मोहोलकर और उनकी टीम ने इसका निरीक्षण किया और कौवे के नमूने जांच के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजे।

पाटोदा बस स्टैंड क्षेत्र कौओं का घर है और कौएं वहां जमा होने वाले गंदे पानी को पीते हैं। इस दूषित पानी से कौआं संक्रमित हो गया था और संभवतः यही संक्रमण कौओं की मौत का कारण बना। कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कहीं भी कोई कौआ अप्राकृतिक रूप से मरता है तो वे उनसे संपर्क करें। पशुपालन विभाग के सहायक आयुक्त दत्तात्रेय इंगोले ने बताया कि पशुपालन विभाग ने प्रारंभिक तौर पर अनुमान लगाया है कि पाटोदा और शिरुर में कौओं की मौत बर्ड फ्लू और गर्मी के कारण हो रही है तथा भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान से नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।


Live Updates

  • 29 March 2025 6:28 PM IST

    पांच दिनों से चल रहा कौओं की मौत का सिलसिला

    जिले के पाटोदा में पिछले पांच दिनों में 29 कौओं की अचानक मौत होने की घटना सामने आई है। पाटोदा में पशु चिकित्सा अधिकारियों ने कौओं की मौत का निरीक्षण किया है और नमूने परीक्षण के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान को भेजे हैं। दूसरी ओर, शिरुर कासार के सिद्धेश्वर मंदिर के आसपास दो कौओं की मौत की खबर मिली है।

Created On :   29 March 2025 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story