‌Beed News: गृहमंत्री की सुरक्षा कमजोर है, तो महाराष्ट्र के लोगों की कैसे करेंगे - सुषमा अंधारे

गृहमंत्री की सुरक्षा कमजोर है, तो महाराष्ट्र के लोगों की कैसे करेंगे - सुषमा अंधारे
  • गृहमंत्री सुरक्षा कमज़ोर है, तो अन्य लोगों का क्या होगा
  • पार्टी छोड़ने की वजह सच कैसे हो सकती है?

‌Beed News : गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के दफ्तर पर ठाकरे ग्रुप की नेता सुषमा अंधारे ने निशाना साधा। सुषमा अंधारे ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है।सुषमा अंधारे ने कहा कि गृह मंत्री के कार्यालय पर हमला गंभीर मामला है। उपमुख्यमंत्री राज्य की गरिमा हैं। अगर गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर ढिलाई बरती जा रही है, तो यह निश्चित तौर पर चिंता का विषय है। इस मौके पर तरह-तरह के सवाल उठते हैं। इस तरह कोई व्यक्ति सुरक्षा तोड़कर पहुंच सकता है। गृह मंत्री ने कहा था कि मैं भूलभुलैया में फंस गया हूं, सवाल सुषमा अंधारे ने उठाते पूछा कि यह भूलभुलैया किसने बनाई।

गृहमंत्री सुरक्षा कमज़ोर है, तो अन्य लोगों का क्या होगा?

सुषमा अंधारे ने कहा कि अगर एक महिला फडनवीस के कार्यालय में तोड़फोड़ कर रही है, तो सवाल उठता है। अगर गृह मंत्री सुरक्षित नहीं हैं, तो महाराष्ट्र की जनता कैसे सुरक्षित होगी।

पार्टी छोड़ने की वजह सच कैसे हो सकती है?

सुषमा अंधारे ने कहा कि धर्मवीर आनंद दिघे के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। कुछ लोगों ने उनके नाम का इस्तेमाल कर सिर्फ वोट के लिए फ्री फिल्म रिलीज कर दी। मुझे एहसास हुआ कि इस फिल्म में मुझ पर छह मिनट खर्च किए गए। एकनाथ शिंदे का कहना है कि मैंने गद्दारी की, क्योंकि सुषमा अंधारे पार्टी में शामिल हो गईं। लेकिन मैं 28 जुलाई को पार्टी में शामिल हुई। जब्कि विश्वासघात 21 जून को हुआ।

Created On :   27 Sept 2024 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story