- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- मांगें पूरी नहीं की गईं तो सभी...
Beed News: मांगें पूरी नहीं की गईं तो सभी ग्रामीण आत्मदाह करेंगे, पुलिस प्रशासन की उड़ी नींद
- मस्साजोग के ग्रामीणों के साथ बैठक
- सभी ग्रामीण आत्मदाह करेंगे
Beed News. धनंजय देशमुख जैसे ही पानी की टंकी से नीचे उतरे। इसके बाद उन्होंने मस्साजोग के ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मनोज जरांगे पाटिल सहित कई लोग उपस्थित थे। ग्रामीणों ने जरांगे पाटिल की उपस्थित में कहा कि यदि कल सुबह 10 बजे तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो सभी ग्रामीण एकजुट होकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लेंगे। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि वे एक बार अपनी जान दे देंगे, फिर गांव को जिसे चाहें उसे सौंप दें। इस बीच, बताया जा रहा है कि मस्साजोग के ग्रामीणों की चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई है।
उनकी क्या है मांग
तो मांगे हैं उनमें कुछ इस प्रकार है। पवन चक्की कंपनी के अधिकारी से जबरन वसूली मामले में सीआईडी के हिरासत में वाल्मिक कराड को हत्याकांड मामले में सह आरोपी करके मकोका तहत कार्रवाई करें। फरार आरोपी कृष्णा आंधले को जल्द गिरफ्तार करे। दोषी सभी आरोपी को फांसी की सजा मिले।
Created On :   13 Jan 2025 6:39 PM IST