- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- गेवराई पुलिस थाने के दो पुलिस...
Beed News: गेवराई पुलिस थाने के दो पुलिस कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई
- रेत माफिया से समझौता कर आर्थिक लाभ प्राप्त का मामला
- पुलिस अधीक्षक नवनीत कावंत ने की कार्रवाई
Beed News अवैध धंधे में लिप्त लोगों से मिलीभगत कर पैसा कमाने वाले दो पुलिस कर्मियों पर पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत ने निलंबन की कार्रवाई की। बता दें कि अवैध कारोबार की ओर अपना रुख स्पष्ट करने के बाद, कुछ पुलिस कर्मी तिजोरी भरने का काम कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने रेत में समझौता कर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के आरोप में बीड जिले के गेवराई पुलिस थाने के दो कर्मचारियों को 30 जनवरी को देर रात के समय निलंबित की कार्रवाई की। कार्रवाई से रेत का अवैध कारोबार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।
जानकारी के अनुसार गेवराई तहसील में गोदावरी नदी तट से रेत का अवैध कारोबार खुले आम जारी था। इसलिए पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत ने तिपाले नामक पुलिस कर्मचारी का तबादला कर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी थी। रेत तस्करी रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के संबंध में भी सुझाव दिए गए।
गेवराई पुलिस थाने के बलराम सुतार (सहायक फौजदार) और अशोक हंबार्डे (पुलिस कांस्टेबल) को दो रेत से भरे दो रेत ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए किंतु रेत के बिना, सिर्फ खाली ट्रैक्टरो को पुलिस थाने में ले आए और मामला दर्ज करने में समय लगाया, इस प्रकार उन्होंने आरोपियों का समर्थन किया। इसलिए पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत ने गुरुवार देर रात दो कर्मचारियों बलराम सुतार और अशोक हंबर्डे को निलंबित कर दिया, जिससे गेवराई के रेत कारोबारों में हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई के मौके पर एसपी ने जिले भर में अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार नहीं रहने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबन की कड़ी चेतावनी दी है।
Created On :   31 Jan 2025 6:43 PM IST