Beed News: एचआईवी से मौत की अफवाह से परिवार का गांव वालो ने किया बहिष्कार

एचआईवी से मौत की अफवाह से परिवार का गांव वालो ने किया बहिष्कार
  • बीड के आष्टी तहसील में विवाहिता की मौत
  • परिवार ने जिलाधिकारी के पास दर्ज कराई शिकायत

Beed News बीड जिले से आष्टी तहसील में एक विवाहिता की मौत हो गई किंतु इस विवाहिता की एचआईवी से मृत्यु की अफवाह फैलने के बाद उसके परिवार को बहिष्कृत कर दिए जाने की चौंकाने वाली घटना ने हलचल मचा दी है। बीड जहां लगातार बढ़ती अपराध दर के कारण चर्चा में रहा है, वहीं इस घटना ने एक बार फिर बीड को चर्चा में ला दिया है।

इस बीच गांव के लोगों ने परिवार से संपर्क बंद कर दिया है। गांव ने परिवार का बहिष्कार कर दिया। कोई भी उनके पास नहीं आता, उनसे बात भी नहीं करता, वे एचआईवी से पीड़ित हैं। वे ऐसा कह रहे हैं, इसीलिए मेरी पत्नी ने दो बार आत्महत्या की। पीड़ित परिवार ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है।

आखिर मामला क्या है? : बीड जिले के आष्टी गांव में 12-13 दिन पहले 23 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई थी। उसके ससुराल वाले उसे बीमार होने के कारण मायके में छोड़ गए थे। विवाहिता की मस्तिष्क ट्यूमर से मौत हो गयी। लेकिन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उसे बताया कि वह एचआईवी से पीड़ित थी। इसलिए आप भी जांच करे आयसा कहा। परिवार का आरोप है कि इस वजह से गांव के लोगों ने हमसे संपर्क तोड़ दिया और हमें बहिष्कृत कर दिया। इस मामले में पीड़ित परिवार ने जिला जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित परिवार ने शिकायत की : परिवार की शिकायत के आधार पर आष्टी अस्पताल के डॉ. ढाकणे और पुलिस अधिकारी बीट अमलदार काले के खिलाफ जिलाधिकारी के पास शिकायत किए है। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में एक ऑडियो क्लिप भी दिखाया है। इसमें पुलिस अधिकारी काले कह रहे हैं कि आपकी बेटी को एचआईवी था। परिवार ने आरोप लगाया है कि जो लोग उसके अंतिम संस्कार के समय मौजूद थे, उन्हें धमकाकर उनकी जांच कराई जा रही है।


Created On :   21 Jan 2025 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story