- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बीड में महिला सरपंच से फिरौती की...
Beed News: बीड में महिला सरपंच से फिरौती की मांग, आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आत्मदाह चेतावनी
- उपसरपंच समेत तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज
- ममदापुर पाटोदा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच ने की शिकायत
Beed News बीड के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामला अभी ताजा है, वहीं अंबाजोगाई तहसील के ममदापुर (पाटोदा) में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी दी गई है और फिरौती की मांग की गई है। महिला सरपंच ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम आत्मदाह कर लेंगे।
इस बारे में अधिक जानकारी यह है कि बीड जिले के अंबाजोगाई तहसील के ममदापुर पाटोदा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच से उसी गांव के उप सरपंच ने एक लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इस संबंध में सरपंच मंगल राम ममडगे ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत के बाद पूर्व सरपंच, एक सदस्य और उप सरपंच के पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी लगातार विभिन्न कारण बताकर विकास कार्यों में बाधा डाल रहे थे और झूठी शिकायतें भी दर्ज कर रहे थे। सरपंच ममदगे ने शिकायत की है कि उनसे मरम्मत के लिए मिले चार लाख रुपये में से एक लाख रुपये देने की मांग की गई। इस मामले में पुलिस ने पूर्व सरपंच वसंत शिंदे, अनिल देशमुख और ज्ञानोबा देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पूर्व सरपंच से बार-बार फिरौती की मांग : अब महिला सरपंच मंगल ममडगे ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हमें कोई काम नहीं करने दिया जा रहा है। पूर्व सरपंच वसंत शिंदे, अनिल देशमुख और ज्ञानोबा देशमुख हमसे लगातार जबरन वसूली की मांग करते हैं। वे धमकी देते हैं कि अगर आप उन्हें पैसे देंगे तो वे आपको काम करने देंगे, अन्यथा वे आपको काम नहीं करने देंगे।
बेटे को भी दिए थी धमकी : 11 जनवरी को उन्होंने मेरे बेटे को शाम 5 बजे घर बुलाया और उसे धमकाते हुई कहा कि अपनी मां से कहो कि अधूरे काम पर हस्ताक्षर कर दें, नहीं तो वे तुम्हारी मां को जेल में डालने की धमकी दिए। उन्होंने कहा कि अगर हमने हस्ताक्षर नहीं किए तो हम तुम्हारे घर की इज्जत खराब कर देंगे और देखेंगे कि तुम्हारी मां कैसे रहती है। मेरा बेटा घर आया और मुझसे इस्तीफा देने को कहा की आपना घर ख़तरे में है।मंगल ममडगे ने बताया, "जब मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ तो उन्होंने बताया कि पूर्व सरपंच ने मुझे अपने घर बुलाया और धमकी दी।"
अन्यथा हम आत्मदाह कर लेंगे - उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व सरपंच ने स्कूल के काम के लिए 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, जिसमें से 1 लाख रुपये दे दिए गए थे। उन्होंने चेतावनी दी कि हमें हर हाल में न्याय मिलना चाहिए, अन्यथा हम आत्मदाह कर लेंगे।
Created On :   18 Jan 2025 7:20 PM IST