- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- पुणे में गुप्त धन निकालने के लिए...
कालाजादू: पुणे में गुप्त धन निकालने के लिए मासूम की बलि देने का प्रयास
डिजिटल डेस्क, बीड। पुणे शहर में गुप्तधन निकालने के लिए एक मासूम बच्ची की बलि देने का प्रयास करने वाले आरोपी के खिलाफ बीड जिले से पाटोदा तहसील के अमलनेर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीड जिले से पाटोदा तहसील के कोतन गांव परिसर के एक गरीब परिवार को एक आरोपी ने पुणे शहर में गुप्तधन निकालने का झांसा दिया। उसने बलि के लिए उनकी मासूम बच्ची की मांग की। आरोपी ने ढेर सारे पैसे व आभूषण देने का लालच दिया।गरीब परिवार ने यह आपबीती अपने गांव के संरपच व ग्रामीणों को बताई। गांव में बैठक लेकर आरोपी को समझाने की कोशिश की गई किंतु आरोपी नहीं समझा तो पुलिस की शरण लेनी पड़ी।
जादू -टोना का पर्दाफाश जरूरी : बीड जिले से पाटोदा तहसील के कोतन गांव की घटना गंभीर है।पुणे में गुप्त धन निकालने के लिए गरीब परिवार से मासूम बच्ची की मांग करने की घटना दुर्भाग्यपूूर्ण है। जादूटोना के ऐसे बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर आरोपियों के खिलाफ सक्त कार्रवाई करना चाहिए। -राजेंद्र खेंगरे (सरपंच कोतन गांव)
Created On :   26 Oct 2023 5:59 PM IST