शिक्षा का हाल: पाठशाला का पहला दिन , बदहाल व्यवस्था, स्कूल चलें हम की उड़ रही धज्जियां

पाठशाला का पहला दिन , बदहाल व्यवस्था, स्कूल चलें हम की उड़ रही धज्जियां
  • शिंदेवस्ती के छात्रों को कीचड़ से पाठशाला जाना पडा
  • शिक्षा के प्रचार और प्रसार पर जोर दे रही सरकार का नहीं ध्यान
  • बारिश में कीचड़ के कारण बंद रहती है पाठशाला

डिजिटल डेस्क, बीड। जिले के सभी स्कूल 15 जून से प्रारम्भ हो गये हैं। स्कूल का शुभारम्भ जीवंत एवं उत्साहवर्धक होने से शिक्षकों एवं छात्रो को शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक प्रगति हेतु गति मिलेगी।किंतु प्रशासन शिक्षा क्षेत्रों में करोड़ों रूपए खर्च करने में व्यस्त हैं जबकि कई गांव की शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। बीड तहसील के कामखेड़ा गांव के शिंदेवस्ती से स्कूल तक सड़क नहीं होने से छात्रों को स्कूल के पहले दिन अपनी जान जोखिम में डालकर कीचड़ से स्कूल जाना पड़ा। जल्द ही सड़क निर्माण करने की मांग का ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गणेश ढवले लिंबागणेशकर ने जिलाधिकारी कार्यालय,शिक्षा अधिकारी सहित प्रशासन को सौंपा है।

डॉक्टर गणेश ढवले ने बताया कि कामखेड़ा गांव की करीब आधा किलोमीटर की आबादी वाले शिंदे वस्ती में 50 लोग निवास करते हैं। ग्रामीण परिसर में अभी भी सड़क बनाने के लिए जिला प्रशासन ने 2-3 साल से कोई कदम नहीं उठाया है। प्रशासन शिक्षा के विभिन्न विज्ञापन के लिए करोड़ रूपए खर्च कर रही है किंतु छात्रों के आवागमन की ओर अनदेखी कर रही है।

अधिक कीचड़ होने से शाला हो जाती है बंद : हर साल बारिश के मौसम में पानद सड़क पर भारी मात्रा में पानी जमा हो जाता है, अगर भारी बारिश होती है तो बच्चे स्कूल नहीं जाते । पानी और सांप-बिच्छू के कारण बच्चें स्कूल जाने से डरते हैं। बारिश के मौसम में सड़क पर पानी होने से परिजनों को दोपहर में खेत का काम छोड़कर बच्चों को घर लाना पड़ता है। सरकार को हमारे बच्चों की पढ़ाई के लिए सड़क की समस्या दूर करनी चाहिए। -स्वाती शिंदे (परिजन)

शिंदेवस्ती से स्कूल की सड़क का हल निकालेंगे : नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ करने के लिए शिक्षा विभाग ने विद्यालय प्रवेश उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाकर विद्यार्थियों को गुलाब के फूल वितरित करने सहित विभिन्न योजना बनाने के निर्देश दिए हैं । शिक्षाधिकारी क्या कामखेड़ा गांव के शिंदे वस्ती के विद्यार्थियों की पीड़ा जानेंगे? डॉ. गणेश ढवले (सामाजिक कार्यकर्ता बीड)

Created On :   15 Jun 2024 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story