- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- मोदी के साथ- साथ फड़णवीस पर साधा...
मोदी के साथ- साथ फड़णवीस पर साधा शरद पवार ने निशाना, कहा - फड़णवीस के नक्शे कदम पर चल रहे पीएम
- अजित पवार से हुई मुलाकात पर खुलकर बोले शरद पवार
- मेरी भूमिका आज भी है मोदी के खिलाफ
- फड़णवीस के नक्शे कदम पर चलते रहे पीएम
डिजिटल डेस्क, बीड़/मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर निशाना साधा। साथ ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी तंज कसा। बीड में एक सभा को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस के नक्शे कदम पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में फिर वापस आने की बात कही। इधर फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में नहीं लौटे, बल्कि एक निचले पद पर वापस आए। अब कोई सोच सकता है कि मोदी किस पद पर लौटेंगे।
गुरूवार को शरद पवार ने बीजेपी और उसके सहयोगियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सत्ता भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों के हाथ में है। जिनकी भूमिका समाज में एकता बनाए रखने की होनी चाहिए, वे लोगों को बांट रहे हैं। मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार जनता की चुनी हुई राज्यों की स्थापित सरकारों को गिराकर अपनी सरकार बना रही है। गोवा और मध्यप्रदेश में यही किया गया। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के साथ भी यही हुआ, आप सभी जानते हैं। शरद पवार ने कहा कि मणिपुर हिंसा मामले में मोदी सिर्फ दर्शक की भूमिका में हैं। प्रधानमंत्री को चुनावी सभा में जाना महत्वपूर्ण लगता है, मणिपुर जाकर मामला शांत नहीं करते। इंडिया की मीटिंग में हम मणिपुर के मुद्दे पर भी बहस करेंगे।
सभा के चार दिन पहले बीड में अजित पवार के बैनर
एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की गुपचुप बैठक के बाद सियासी गलियारों में सुगबुगाहट है। स्वाभिमान सभा के दौरान जगह जगह अजित पवार के बैनर दिखाई दिए। जिन पर लिखा था की अच्छे काम करने वाले लोगो को दुआ दीजिए। बैनर पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तस्वीर भी थी।
सभा में इनकी थी उपस्थिती
जंयत पाटील, विधायक रोहीत पवार, विधायक संदीप क्षिरसागर, जितेंद्र आव्हाड, राजेश टोपे, अनिल देशमुख, जयसिंग गायकवाड, महेबूब शेख, सहित जिले के सभी एनसीपी कार्यकर्ताओं की उपस्थिती थी।
मैं उस परिवार का मुखिया हूं जहां हम सभी हैं भाई-बहन - शरद पवार
इससे पहले शरद पवार ने कुछ दिन पहले पुणे में हुई अजित पवार से मुलाकात के बारे में बुधवार को छत्रपति संभाजीनगर में मीडिया से बातचीत में कई खुलासे किए थे। पवार ने कहा था कि मैं उस परिवार का मुखिया हूं जहां पवार परिवार में हम सभी भाई-बहन हैं। इसलिए हमारे परिवार में पहले से यह प्रथा रही है कि अगर परिवार में कोई पारिवारिक समस्या होती है तो वह मुझसे बात करते हैं और मेरी सलाह लेते हैं। अजित पवार भी मुझसे एक सलाह लेने के लिए आए थे। इसके आलावा इस मुलाकात का कोई दूसरा मकसद नहीं था।
शरद पवार ने कहा कि मीडिया में तरह-तरह की अफवाहें चल रही हैं कि अजित पवार ने मुझे और सुप्रिया सुले को केंद्र में मंत्री बनने का ऑफर दिया था। मैं अफवाह फैलाने वालों को बता देना चाहता हूं कि मेरी अजित पवार से मुलाकात में कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई थी। मेरी भूमिका आज भी भाजपा के खिलाफ है और हम महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी के तीनों दल भाजपा के खिलाफ चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। शरद पवार से जब सवाल पूछा गया कि कांग्रेस और ठाकरे गुट ने राकांपा के खिलाफ प्लान बी के तहत तैयारी शुरू कर दी है तो उस पर पवार ने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। मेरी आज ही शिवसेना सांसद संजय राऊत से बात हुई है, जिन्होंने इस खबर को एक अफवाह बताया है।
विपक्ष की बैठक में भाजपा की भूमिका पर करेंगे चर्चा
पृथ्वीराज चव्हाण के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने शरद पवार और सुप्रिया सुले को केंद्र में मंत्री पद देने की पेशकश का दावा किया था, उस पर शरद पवार ने कहा कि जब मैंने नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ने की भूमिका स्पष्ट कर दी है तो फिर इस तरह के सवालों के जवाब का कोई मतलब नहीं रह जाता है। मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए पवार ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं हम नरेंद्र मोदी का गुणगान नहीं बल्कि उनके खिलाफ लड़ेंगे। भाजपा समाज में कटुता बढ़ा रही है और 31 अगस्त को मुंबई में होने वाली विपक्ष (इंडिया) की बैठक में इस पर भी चर्चा होगी।
मेरे पास हैं शून्य विधायक
शरद पवार से जब मीडिया ने सवाल पूछा कि इस समय आपके पास कितने विधायक हैं तो पवार ने जवाब देते हुए कहा कि इस समय उनके पास शून्य विधायक हैं। दरअसल विधानमंडल के मानसून सत्र में यह स्थिति साफ नहीं हो पाई थी कि शरद और अजित गुट के पास कितने-कितने विधायकों की संख्या है।
Created On :   17 Aug 2023 1:18 PM GMT