- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- 3 दिन के नवजात शिशु को सड़क किनारे...
तफ्तीश: 3 दिन के नवजात शिशु को सड़क किनारे छोड़कर फरार हुई कुमाता, पुलिस कर रही तलाश
- 3 दिन पहले भी 6 माह की बच्ची मिली थी सड़क किनारे
- तीन दिन में दो बच्चे लावारिस मिले
- अस्पतालों की जांच कर रही पुलिस
डिजिटल डेस्क, बीड । जिले के परली वैद्यनाथ में 11 जनवरी की रात के समय नंदागौल परिसर में सड़क किनारे एक नवजात शिशु के मिलने से हड़कंप मच गया है। नवजात शिशु का फिलहाल परली वैद्यनाथ के उपजिला अस्पताल में उपचार जारी है।
।राहगीरों को सुनाई दी शिशु की आवाज जानकारी के अनुसार परली वैद्यनाथ शहर के पास नंदापौल परिसर के सड़क किनारे रात के समय अज्ञात व्यक्ति ने 3 तीन के नवजात शिशु को फेंककर घटनास्थल से फरार हो गया। कुछ घंटे बीत जाने के बाद सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को नवजात शिशु की आवाज सुनाई देने पर लोगों ने जाकर देखा तो वहां नवजात शिशु दिखाई दिया। नवजात शिशु एक कपड़े में लिपटा हुआ था। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी परली वैद्यनाथ पुलिस को दी। पुलिस कर्मी झांबरे सहित पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचा व नवजात शिशु को उपजिला सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया वहां पर डॉक्टर ने बताया की यह नवजात शिशु 3 दिन का है व यह कन्या का है। फिलहाल शिशु का उपचार जारी है।
तीन दिन पहले 6 माह के बच्ची को थैली में डालकर फेंक दिया : तीन दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने 6 माह की मासूम बच्ची को थैली में डालकर परली वैद्यनाथ शहर के नजदीक मालेवाडी परिसर के सड़क किनारे फेंक दिया था।कुछ लोगो ने उस थैली को खोलकर मासूम बच्ची की जान बचाई व पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 6 माह की मासूम बच्ची को उपजिला सरकारी अस्पताल में दाखिल कर वहां पर उपचार करवाया, बच्ची अभी भी सरकारी अस्पताल में है। तीन दिनों में परली वैद्यनाथ मे 6 माह की बच्ची व 3 दिन का नवजात शिशु मिलने से स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
सभी अस्पतालों की जांच शुरू : सूत्रों के जानकारी के अनुसार दोनों घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। इन दोनों मासूम बच्ची के माता-पिता की तलाश पुलिस कर रही है। सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर कन्याओं के लिए कई योजनाएं भी चला रही है लेकिन नवजात बच्चियों के लावारिस मिलने से ऐसा लगता है कि लोगों की मानसिकता अभी बेटियों को लेकर बदली नहीं है।
Created On :   12 Jan 2024 9:31 AM GMT