हादसा: रील बनाने के चक्कर में युवती ने गंवाई जान 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी कार

  • शूलीभंजन के दत्तधाम मंदिर परिसर की घटना
  • कार रिवर्स लेते समय एक्सीलेटर पर पांव दबने से हादसा
  • युवती के कार रिवर्स लेते समय का वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, छत्रपति संभाजीनगर,खुलताबाद । खुलताबाद तहसील के शूलीभंजन परिसर के दत्तधाम मंदिर परिसर में मोबाइल पर रील बनाने के चक्कर में एक युवती श्वेता दीपक सुरवसे (23, हनुमान नगर) की कार 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी और उसने अपनी जान गंवा दी। घटना साेमवार दोपहर करीब दो बजे हुई। इस बारे में दौलताबाद पुलिस थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि श्वेता अपने मित्र सूरज संजय मुले (25, हनुमान नगर) के साथ कार (एमएच 21 बीएच 0958) से खुलताबाद तहसील के शूलीभंजन में आई थी। दत्त मंदिर परिसर में दोपहर में मोबाइल रील बनाते समय उसने मित्र को कहा कि मैं भी कार चलाकर देखती हूं। इसी समय कार रिवर्स लेते समय अचानक एक्सीलेटर पर पांव दबने से कार सीधे कार खाई में जा गई। इस हादसे में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें श्वेता की मौत हो गई। युवती के कार रिवर्स लेते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

पैठण में एक युवक की करंट लगने से मृत्यु, दूसरे ने लगाई फांसी : पैठण तहसील के सोलनापुर में युवक की करंट लगने से मृत्यु हो गई, जिससे गांव में ईद की खुशियां गम में बदल गई। वहीं, शहर के निबार्क अस्पताल में सोमवार सुबह विठ्ठल रामराव देशमुख (37, मुंगी, त शेवगांव जि. अहमदनगर) ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को तहसील सोलनापुर निवासी शाहरूख शफीक शेख (25) बिजली का करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया, जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक शाहरुख का छह माह पूर्व ही विवाह हुआ था। इस बारे में आकस्मिक मृत्यु का मामला पंजीबद्ध कर जांच पुलिस निरीक्षक संजय देशमुख के मार्गदर्शन में सहाययक फौजदार शेख अजीज कर रहे हैं।

दूसरी घटना में दो से तीन दिन पहले विठ्ठल देशमख निंबार्क अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान अस्पताल के ही एक कमरे में देशमुख पंखे से लटका मिला। उक्त घटना से वैद्यकीय क्षेत्र में खलबली मच गई। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पैठण पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   18 Jun 2024 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story