- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- तीन वाहनों की भिड़ंत में एक की मौत,...
Gangakhed News: तीन वाहनों की भिड़ंत में एक की मौत, परभणी-गंगाखेड़ मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा
- स्कूल वाहन और ऑटो सहित कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत
- परभणी-गंगाखेड़ मार्ग पर तीन वाहनों की भिड़ंत
- हादसे में एक की दर्दनाक मौत
Gangakhed News : परभणी-गंगाखेड़ मार्ग पर स्कूल वाहन और ऑटो सहित कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई। हादसे में ऑटो चालक जनार्दन शेषराव आंधले की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजे घटी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो (एमएच 44, जी 2948) गंगाखेड़ शहर के संत जनाबाई विद्यालय के छात्रों को परभणी मार्ग पर खली में छोड़कर गंगाखेड़ लौट रहा था। उसी समय आयशर टेंपो (एमएच 04, जीआर 3597) परभणी जा रहा था। तभी महातपुरी फाटा के पास परभणी मार्ग पर कार और दाेनों वाहनों में भिड़ंत हो गई। हादसे में छोटा ऑटो के चालक जनार्दन शेषराव आंधले उम्र 38 गंभीर रूप से घायल हो गए। निजी एम्बुलेंस चालक दिगंबर कदम, बाबा सालवे मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक आंधले को गंगाखेड़ उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन निवासी चिकित्सा अधिकारी अजिंक्य मुले, परिचारिका, पल्लवी माने, अंकिता कदम ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के दौरान मौके पर चर्चा रही कि ऑटो में कोई छात्र नहीं था। इसलिए, बड़ी जनहानि टल गई। गंगाखेड़ पुलिस स्टेशन के पुलिस कांस्टेबल शंकर गयाल, होम गार्ड जवान राठोड़, शिसोडे, गाडे मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। खबर लिखे जाने तक गंगाखेड़ थाने में केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।
वाहन चालक फरार
हादसे के बाद आयशर चालक ने घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर अपना टेंपो छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शी चर्चा कर रहे थे कि दुर्घटना में तीन वाहन ऑटो, टेंपो और एक कार शामिल है। कार चालक कार लेकर मौके से भाग गया।
केबिन चकनाचूर
दुर्घटना इतना भीषण थी कि स्कूल वाहन का केबिन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। चालक एक दिशा में गिरा और ऑटो दूसरी दिशा में गिरा। वाहन का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। मौके से फरार कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
Created On :   11 Oct 2024 8:17 PM IST