Chhatrapati Sambhaji Nagar: आगे निकलने की होड़ में बस से जा भिड़ा ट्रक, 6 की दर्दनाक मौत- 22 की हालत गंभीर

आगे निकलने की होड़ में बस से जा भिड़ा ट्रक, 6 की दर्दनाक मौत- 22 की हालत गंभीर
  • बस और ट्रक चालकों सहित एक सहयोगी की मौत
  • दर्दनाक हादसे से मचा हड़कंप

Chhatrapati Sambhaji Nagar : मोसंबी ले जा रहे ट्रक ने आगे निकलने की होड़ में जिले की जालना-वडीगोद्री रोड पर शहापुर गांव के पास एक यात्री बस को जोरदार टक्कर मार दी। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें बस चालक और ट्रक चालक सहित एक सहयोगी ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा 22 लोग घायल हो गए, जिनमें 6 की हालत बेहद गंभीर है।

काल बनकर दौड़ा ट्रक

गोंदी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीड़ जिले के गेवराई से गेवराई डिपो की बस (एमएच 20 बीएल 3573) जालना की ओर जा रही थी। अंबड से 10 किमी दूर सुबह करीब 8 बजे उसे अंबड से मोसंबी लेकर जाने वाले आयशर ट्रक (एमएच 01 सीआर 8099) आमने-सामने की जाेरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 22 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें 6 की हालत बेहद चिंताजनक है। दुर्घटना के बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य आरंभ किया। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस कारण जालना-बीड़ रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया था। सभी घायलों को इलाज के लिए अंबड व जालना के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि, उक्त बस में 21 यात्री व एक बालक सवार था। घटना की जानकारी मिलते ही गोंदी पुलिस व यातायात पुलिस ने सहायता कार्य किया। मठटोले के नागरिकों ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर बस में फंसे लोगों को बचाने के लिए बस के कांच को तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। बस के चालक गोरखनाथ लक्ष्मण खेत्रे के अनुसार वह अपनी निर्धारित गति व साइड से बस चला रहा था। तभी सामने से गलत दिशा से आए आयशर ट्रक ने तेज गति से आकर बस को टक्कर मारी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, तेज गति से जा रहा ट्रक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। घटना के बाद जिलाधिकारी डाॅ. श्रीकृष्ण पांचाल ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। जेसीबी की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते के एक ओर कर यातायात को सुचारू किया गया।

इनकी हुई मृत्यु

बस चालक बंडू तुलसीराम बारगजे, राहीबाई रंगनाथ (65, मेहकर), पंचफुला भगवान सोलंके (65, सुरडी) व अन्य एक महिला तथा आयशर चालक शेख जब्बार तथा उसके साथी सतीष नाइक।


ये हैं घायल

बस चालक गोरक्षनाथ लक्ष्मण खेत्रे, (37, वाहेगांव तहसील गेवराई), कार्तिक सतीष कुरहाड़े (3), कलाबाई चिमाजी कुरहाड़े (70, सुखापुरी तहसील अंबड), यूसेरा सोहेल बागवान-4, आफिफा मोहसिन बागवान (13), आरसिया मोबीन बागवान (45, सेलु), सिध्देश्वर गणेश क्षीरसागर (12), गणेश कचरु क्षीरसागर 36, भारत गणेश क्षीरसागर (36, ब्रम्हनाथ येळबं, तहसील शिरूर, जिला बीड), भारत बन्सी हिदुडे (55, मारकर वाडी तहसील शिरुर), प्रभाकर भाऊराव गाडेकर (55, रेवकी देवकी तहसील गेवराई), बापूराव निकम (53, साडेगाव तहसील अंबड), शिफा मोसीन बागवान (10), शहागड तहसील अंबड, कमल प्रभाकर गाडेकर (50, रेवकी देवकी तहसील गेवराई), विजयकुमार रमेश रावल (20), कमल रमेश रावल (40, उत्तराखंड), ओंकार मनोज गुंगासे (17), अंजली अनिल गुंगासे (15, साष्टपिंगाव तहसील अंबड, प्रभाकर भाऊराव गाडेकर (45), प्रविण अनिल सुराशे (22, अंतरवाली सराटी, तहसील अंबड), आफसाना सोहेल शेख (3), सायली गजानन सपकाळ (19, अंबड)।

Created On :   20 Sept 2024 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story