चोरी: सरकारी नर्सरी से चंदन के 60 पेड़ उड़ा ले गए चोर , सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

सरकारी नर्सरी से चंदन के 60 पेड़ उड़ा ले गए चोर , सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
  • वन विभाग की बड़े स्तर पर नर्सरी तैयार
  • अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज
  • कई पेड़ और पौधे रखे जाते हैं नर्सरी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। माहुली चोर स्थित सरकारी नर्सरी से अज्ञात चोरों ने चंदन के 60 पेड़ चोरी किए। जिसकी कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए है। वन क्षेत्रीय अधिकारी सोमेश्वर घोड़मारे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी में चार चोर कैद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार लाेणी थाना क्षेत्र में माहुली चोर विभाग क्षेत्र में वन विभाग की बड़े स्तर पर नर्सरी तैयार की गई है। जहां कई पेड़ और पौधे रखे जाते हैं, लेकिन बुधवार की रात 1 से 2 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने नर्सरी में सेंध लगाते हुए 60 चंदन के बड़े पेड़ चोरी कर फरार हो गए। जिसकी कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है। चोरी का मामला सामने आते ही वनपरिक्षेत्र अधिकारी सोमेश्वर घोडमारे को इसकी जानकारी दी। पुलिस को सूचना मिलते ही नर्सरी में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर चार चोर चंदन के पेड़ चोरी करते कैद हुए हैं। सोमेश्वर घोडमारे की शिकायत पर लोणी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बंद फ्लैट से उड़ाया 9 तोला सोना : अचलपुर-परतवाड़ा क्षेत्र में चोरी के मामले लगातार बढ़ते देखे गए हैं। इसी तरह बुधवार की देर रात अचलपुर के सुखकर्ता अपार्टमेंट निवासी अमित ठाकरे के घर को चोरों ने निशाना बनाकर 9 तोला सोने के आभूषण समेत 5 लाख 40 हजार का माल चोरी कर लिया। सीसीटीवी कैमरे में तीन नकाबपोश चोर कैद हुए हैं।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सरगर्मी से जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अचलपुर थाना क्षेत्र निवासी अमित ठाकरे महावितरण में कार्यरत हंै। दो दिन पहले परिवार के साथ बाहरगांव गए थे। लेकिन गुरुवार की सुबह पड़ोसी ने फोन पर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। तब अमित ठाकरे ने बड़े भाई अशोक ठाकरे को घर पर भेजा। घर का सामान पूरी तरह से बिखरा पड़ा था। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पंचनामा कर फॉरेंसिक टीम के जरिए सबूत इकट्ठा करने की कोशिश की। अज्ञात चोर ने घर की अलमारी में से 42 ग्राम सोने का नेकलेस, 18 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 30 ग्राम सोने के कंगन व 75 हजार रुपए नकद ऐसा कुल 5 लाख 4 हजार रुपए का माल चोरी कर फरार हो गया था। अचलपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हाथ में ग्लब्ज और स्प्रे लेकर आए थे चोर : चोरी के लिए आए तीन नकाबपोश चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। जहां कंधे पर बैग, हाथ में कटर, रॉड और हाथों में ग्लब्ज पहने दिखाई दिए और काफी शातीर तरीके से इमारत में दाखिल हुए। किसी भी तरह का सबूत न छुटे इसलिए हाथ में स्प्रे रख छिड़काव कर रहे थे। जिससे संबंधित चोर बड़े गिरोह से जुडे़ रहने की आशंका जताई जा रही है।

Created On :   26 July 2024 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story