- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती जिले की मिट्टी लेकर, अमृत...
मेरी माटी, मेरा देश: अमरावती जिले की मिट्टी लेकर, अमृत कलश मुंबई रवाना
डिजिटल डेस्क, अमरावती। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के समापन गतिविधियों के तहत केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत अमरावती जिला परिषद के माध्यम से ‘अमृत कलश यात्रा’ गतिविधि लागू की गई। 14 तहसीलों से जमा मिट्टी को एकत्रित किया गया। अमृत कलश मुंबई रवाना हो गया। इसमें जिले के प्रत्येक गांव से एकत्रित 14 तहसीलों की 14 मिट्टी के कलशों को मुख्यालय पर एकत्रित कर मुंबई और वहां से दिल्ली भेजने का कार्यक्रम तय किया गया है। इस पर जिला परिषद में बुधवार को मंथन भी किया गया।
जिले में 1 सितंबर से जिले में ‘मेरी मिट्टी,मेरा देश’ अभियान चलाया गया था। जिले की 841 ग्राम पंचायतों के 1 हजार 566 गांवों से मिट्टी एकत्र की गई और तहसील स्तर पर मिट्टी का कलश तैयार किया गया। सभी 14 तहसीलों में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए तहसील में एकत्र की गई मिट्टी के अमृत कलश को मुंबई भेजने के लिए बुधवार को जिला परिषद परिसर में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम लिया गया।
जिलाधिकारी सौरभ कटियार, जि.प.मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यंात पंडा, उप विकास आयुक्त राजीव खड़के, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, जिला ग्रामीण विकास योजना परियोजना संचालक प्रीति देशमुख, पंचायत एवं सामान्य प्रशासन उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरीश धायगुड़े, विधायक प्रताप अडसड , जल एवं स्वच्छता विभाग के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी, महिला एवं बाल कल्याण विभाग के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलास घोडके उपस्थित थे।
Created On :   26 Oct 2023 4:54 PM IST