आरोप: सर्जन न होने से युवक को गंवानी पड़ी जान

सर्जन न होने से युवक को गंवानी पड़ी जान
परिजनों ने जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली पर लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क,दर्यापुर अमरावती । दर्यापुर तहसील के हिंगणी मिर्जापुर का सोमवार 25 सितंबर को युवक वापस गांव जा रहा था , तभी गणेशपुर के सामने गायवाडी फाटक के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोपहिया चालक नीलेश ज्ञानेश्वर घोंगले (32) बुरी तरह घायल हो गया। जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने सर्जन न होने की वजह से जिला अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार दर्यापुर तहसील के हिंगणी मिर्जापुर निवासी नीलेश ज्ञानेश्वर घोंगले (32) दोपहिया क्रमांक एमएच 27 बीजे 9209 से साेमवार को गांव जा रहा था। हल्की-हल्की बारिश के बीच गणेशपुर के सामने गायवाडी गेट के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में नीलेश को सिर और हाथ-पांव में गंभीर चोट आई। स्थानीय नागरिकों ने उपजिला अस्पताल पहुंचाया और तत्काल उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान नीलेश की मृत्यु हो गई। मंगलवार की दोपहर गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

तनाव पैदा हो गया : नीलेश की मृत्यु की जानकारी मिलने पर उद्धव गुट के शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल पाटील अरबट शिवसैनिकों के साथ रात 11 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों की लापरवाही और सर्जन के अभाव में मृत्यु का आरोप लगाकर जमकर फटकार लगाई। इस दौरान तनाव का माहौल पैदा हो गया था।

Created On :   27 Sept 2023 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story