विवाद: बाहरी क्षेत्र के तृतीय पंथियों ने रकम वसूली के लिए की मारपीट, 2 किन्नर घायल

बाहरी क्षेत्र के तृतीय पंथियों ने रकम वसूली के लिए की मारपीट,  2 किन्नर घायल
  • परतवाड़ा की घटना से बना तनावपूर्ण माहौल
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गुटों को समझाकर मामला शांत किया
  • विवाद इतना बढ़ा कि एक-दूसरे की लात-घूंसों से पिटाई कर दी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अचलपुर शहर में बाहरी क्षेत्र के तृतीय पंथियों के प्रवेश और पैसे मांगने की बात को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट में दो तृतीयपंथी घायल हुए। घटना देखने के लिए जहां शहरवासी जमा हो गए, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों ही गुटों को समझाकर मामला शांत किया। अचलपुर-परतवाड़ा में बड़ी संख्या में तृतीयपंथी रहते हैं। यह मांगलिक अवसरों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों से पैसे मांगने हैं। यह तृतीयपंथी अधिकांश नगरवासियों से भी परिचित हैं। 18 मार्च को परतवाड़ा शहर के सदर बाजार इलाके में तृतीय पंथियों के एक अज्ञात समूह को घूमते और लोगों से पैसे मांगते हुए देखने पर दोनों समूहों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। बाजार में हुई इस मारपीट को देखने के लिए नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत दोनों गुटों के बीच विवाद को सुलझाया। विवाद तथा मारपीट में घायल परतवाडा की कमलीबाई को हाथ में और अमरावती की प्रिया को सिर पर मामूली चोट लगी है।

अमरावती से आया था गुट : जानकारी के अनुसार अमरावती से तृतीयपंथियों का गुट यहां पर आया था। यह शहर में पैसे मांगरहे थे। जब यह बात परतवाड़ा में तृतीय पंथियों को पता चली तो विवाद हो गया और मारपीट हो गयी।

पथराव करने वाला ग्राम पंचायत कर्मी गिरफ्तार : अंजनगांव सुर्जी तहसील के पांढरी खानमपुर में प्रवेश द्वार को लेकर गांव में ही रहने वाले दो समुदाय के बीच बने तनाव और उसकी चिंगारी संभागीय आयुक्तालय तक पहुंचने के मामले में प्रशासन कड़ाई से जांच कर रहा है। मामले में भीड़ में शामिल होने और पथराव करने वाले खीरगव्हाण ग्राम पंचायत के कर्मचारी अजय बाविस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना से सांप्रदायिक तनाव में शामिल होने वाले कर्मचारियों में खलबली मच गई है।

पुलिस ने दोनों समुदाय के आरोपियों की धरपकड़ मुहिम तेज की है। इस मामले में रहिमापुर पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम खीरगव्हाण ग्राम पंचायत का कर्मचारी अजय बाविस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। शासकीय कर्मचारी हिंसा में शामिल होने से उस पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है, इस पर सभी की निगाहें लगी हैं।

वरिष्ठों को रिपोर्ट भेजूंगा : हिंसा में ग्राम पंचायत कर्मचारी शामिल होना गंभीर बात है। खिरगव्हाण ग्राम पंचायत की रिपोर्ट मेरे पास आने पर वह कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजूंगा। विनोद खेडकर, बीडीओ, पंचायत समिति.

चर्चा कर लेंगे फैसला : गट विकास अधिकारी तथा सरपंच एवं ग्राम पंचायत पार्षदों से चर्चा करने के बाद ग्राम पंचायत कर्मचारी पर कार्यवाही करने का निर्णय लिया जाएगा। मंगला सोलंके, ग्राम सेवक,खीरगव्हाण ग्रा.पं.

Created On :   19 March 2024 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story