- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- प्रेमी युगल को लूटनेवाले...
लूटपाट: प्रेमी युगल को लूटनेवाले अंतरराज्यीय लुटेरे को पुलिस ने पकड़ा, कई मामले उजागर
- 9 राज्यों में लूटपाट के 80 से अधिक मामले दर्ज
- पुलिस ने जब्त किया हैं, मोबाइल और नकद
- एक अन्य आरोपी हुआ फरार
डिजिटल डेस्क, अमरावती । शेंदुरजनाघाट के तालाब के किनारे एक महीना पहले घूमने गए प्रेमी युगल को चाकू की नोक पर डरा धमका कर मोबाइल और सोने की चेन लूटकर दो आरोपी फरार हो गये थे । इस मामले ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने मध्यप्रदेश के कुख्यात लुटेरा करणसिंह जगसिंह भादा को गिरफ्तार कर लिया। जिस पर भारत के 9 राज्यों मे लूटपाट के 80 से अधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले इसका साथी फरार बताया गया है।
पुसला निवासी प्रेम बागले 15 जनवरी को महिला मित्र के साथ शेंदुरजना थाना क्षेत्र के एक तालाब के किनारे घूमने गये थे। तभी वहां पर दोपहिया से आए दो आरोपियों ने प्रेम बागले और उसकी प्रेमिका को चाकू की नोक पर डरा धमका कर मोबाइल और 20 ग्राम सोने की चेन कुल 1 लाख 10 हजार रुपए का माल लूट लिया था। मामले में ग्रामीण अपराधा शाखा पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली की लूटपाट की वारदात को महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित मध्यप्रदेश के पांढुर्णा निवासी से करणसिंह भादा ने अंजाम दिया है।
मंगलवार के तड़के राजुरवाडी मार्ग पर पुलिस ने जाल बिछाया तब पुलिस को देख आरोपी जंगल की ओर भागा तब पुलिस ने पीछा कर उसे हिरासत में लिया। करणसिंह ने जोंगेंद्र लुल्ला के साथ वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने करणसिंह के पास से मोबाइल और 17 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे, नितीन चुलपार, गजेंद्र ठाकरे, बलवंत दाभने, रवींद्र बावने, भूषण पेठे, पंकज फाटे, मंगेश मानमोटे, सागर थापट, सरिता चौधरी ने की है।
दहशत फैला रहे दो तड़ीपारों को दबोचा : शहर में शांति बने रहने के लिए पुलिस विभाग द्वारा कुख्यात आरोपियों पर तड़ीपार की कार्रवाई की जा रही है।लेकिन कुछ आरोपी नियमों का उल्लघंन कर शहर में दाखिल होते देखे गऐ हैं। इसी तहर सोमवार के बडनेरा थाना क्षेत्र के गांधी नगर मे तडीपार आरोपी अभिषेक मोहन दारोकार चाकू लेकर परिसर मे दहशत मचा रहा है। ऐसी गोपनीय जानकारी पुलिस को मीलते ही पुलिस ने मौके से अभिषेक दारोकार को हिरासत मे लेकर एक चायना चाकू बरामद किया। वही दूसरी और कोतवाली थाना क्षेत्र बस डिपो परिसर मे आरोपी विनोद अशोक तायडे चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था। पुलिस ने विनोद तायडे को भी हिरासत में लिया। दाेनों आरोपियों पर कई संगीन मामले दर्ज रहने से अमरावती से दो साल के लिए तड़ीपार किया था। दाेनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   21 Feb 2024 3:31 PM IST