सजगता: गुप्तधन की लालच में बालक की चढ़ाई जा रही थी बलि, पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने वृद्धा सहित 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। आधुनिक डिजिटल युग में भी पढ़े लिखे लोग अंधश्रद्धा को बढ़ावा दे रहे हैं और खुद भी बर्बाद हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अमरावती जिले के टाकली जहांगीर में सामने अाया। भांजे के बहकावे में आकर घर में गड़ा गुप्तधन निकालने के लिए महिला ने देर रात गुप्तधन निकालनेवाली टोली को नांदगांव पेठ के टाकली जहांगीर में अपने घर बुलाया। आरोपियों ने नरबलि के लिए एक 12 वर्षीय नाबालिग को लेकर आए थे। रात 1 बजे घर में तंत्रमंत्र शुरू कर आरोपी आदिवासी बच्चे की बलि देने की फिराक में थे। दौरान गांववालों को मामले की भनक लगने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। जिससे कुछ ही देर में नांदगांव पेठ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी मुक्ता दिवाकर बाभले (63), सुखदेव वासुदेव पाटोलकर (40, चिखलदरा), रामकिशोर सोनाजी अखंडे (23, मध्यप्रदेश), संजय हरिदास बारगंडे (33, गौरखेडा), सचिन बाबाराव बोबरे (50, गौरखेडा) और रवि शालिग्राम दिभाकर (21) को गिरफ्तार कर लिया। रुपए के लालच मेंं महिला ने

घर में सजा रखा था दरबार : नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के टाकली जहांगीर निवासी आरोपी मुक्ता बाभले का भांजा सचिन बोबडे ने बताया कि तुम्हारे घर में काफी गुप्तधन है, जिसे निकालना होगा। रुपए के लालच में मुक्ता ने बुधवार की रात 12 बजे घर में पूजा विधि शुरू की।

सचिन ने उसके साथी सुखदेव पाटणकर, रामकिशोर अखंडे, संजय बागडे और रवि दिभाकर के अलावा चिखलदरा के ही मल्हारा निवासी 12 वर्षीय नाबालिग नरबलि के लिया साथ लाया गया। गुप्तधन निकालने के लिए बच्चे की बलि देने की पूरी तैयारी हो गई। आधी रात में नांदगांवपेठ के टाकली जहांगीर में पहुंचे लोगों को देखकर गांववालों के कान खड़े हाे गए। कुछ ही देर में गांव वालों को सारा खेल समझ में आ गया। तंत्रमंत्र शुरू होते ही गांव वालों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की काली करतूतों का पर्दाफाश हो गया। सभी आरोपियों के खिलाफ नांदगांव पेठ पुलिस ने धारा 3 महाराष्ट्र नरबलि, अघोरी प्रथा व जादूटोना प्रतिबंधक धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

दीपावली के पहले टोली सक्रिय होने का दावा : पत्र परिषद में पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पहले भी जादूटोना के मामले सामने आए हैं। दीपावली के एक माह पहले तंत्रमंत्र की टोली अक्सर सक्रिय होती है। वह घर और खेत में गुप्त धन का दावा कर अंधश्रद्धा को बढ़ावा देते हैं। इसलिए सभी आरोपियों से जादूटोना को लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है।

बालक की कर रहे थे पिटाई : जादूटोना करनेवाले टोली में बलि के लिए नाबालिग बच्चे को साथ में लेकर आए थे जो स्कूल के ड्रेस में था। रात 1 बजे के करीब पूजापाठ शुरू किया गया। तंत्रमंत्र करनेवाले लोग बच्चे को पीट कर उससे बार-बार पूछ रहे थे कि बोल पैसा कहां छुपा है? यह बात गांव वालों ने सुन ली। उन्होंने तत्काल पुलिस को फोन कर दिया और एक बड़ी अनहोनी होती उससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी पुलिस को देख अलग-अलग दिशा में भागने लगे तो पुलिस ने पीछा कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया। गुरुवार की सुबह नाबालिग के परिजनों को बुलाकर पूछताछ कर उन्हें बच्चे को सुरक्षित सौंपा दिया।

Created On :   13 Oct 2023 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story