विवाद: पिता को दे रहा था धमकी, घर की तलाशी में मिली देसी पिस्तौल

पिता को दे रहा था धमकी, घर की तलाशी में मिली देसी पिस्तौल
अमरावती के राजापेठ के गोविंद नगर की घटना

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राजापेठ के गोविंद नगर में पति-पत्नी के झगड़े को लेकर पुलिस कंट्रोल को जानकारी मिलते ही पुलिस जांच करने मौके पर पहुंची। जहां उनका बेटा विवाद कर अपने पिता को धमकी दे रहा था। पुलिस को संदेह होते ही घर की तलाशी ली। उस दौरान युवक के पास से देसी पिस्तौल बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी मुरली एंशीराम नानवानी (21) को गिरफ्तार कर किया है।

राजापेठ थाना क्षेत्र के गोविंद नगर निवासी एंशीराम नानवानी और उसकी पत्नी का बुधवार की रात झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी मिली। राजापेठ थाने के बीट मार्शल मौके पर पहुंचे। झगड़ा कर रहे दंपत्ति का बेटा मुरली नानवानी भी वहीं खड़ा था। मुरली ने गुस्से में बार-बार पिता को गोली मारने की धमकी दे रहा था पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया पुलिस को संदेह होते ही डीबी दल ने मौके पर पहुंच घर की तलाशी ली। तलाशी में मुरली के पास से देसी रिवॉल्वर बरामद हुई है। पुलिस ने मुरली को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ धारा 3, 25 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। अदालत ने मुरली नानवानी को एक दिन पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिया। मुरली ने पिस्तौल कहां से और किससे खरीदी पुलिस मामले को लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। कार्रवाई पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर के नेतृत्व में पुनीत कुलट, गजानन काठेवाडे, सागर ठाकरे, सागर सरदार, छोटेलाल यादव, निलेश गुल्हाने, दिनेश भिसे, सचिन पवार, नरेश मोहरिल, प्रमोद सायरे, शेख वकील ने की है।

Created On :   22 Sept 2023 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story