- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- बीज विक्रेताओं के गोदाम फुल,...
बीज विक्रेताओं के गोदाम फुल, दुकानों से ग्राहक नदारद
डिजिटल डेस्क, अमरावती। मई खत्म होने को है और जून माह के लगभग दूसरे सप्ताह बाद मानसून के आगमन की संभावना व्यक्त की जा रही है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मानूसन से पूर्व वर्तमान स्थिति में कृषि बीज, खाद विक्रेताओं के गोदाम खरीफ की फसल के लिए आवश्यक बीज और खाद से लबालब भरे हुए हैं। लेकिन दुकानों में वर्तमान स्थिति में सन्नाटा देखा जा रहा है। कृषि बीज विक्रेता ग्राहकों के आने की राह देख रहे हैं। दुकानों में ग्राहक तो आ रहे, लेकिन केवल कृषि बीज के भाव पूछकर चले जाते हैं। स्थानीय चौधरी चौक पर कृषि बीज विक्रेताओं की दर्जनों दुकानें है। लगभग सभी दुकानों में यही नजारा दिखाई पड़ रहा है।
कृषि बीज विक्रेताओं के अनुसार महाबीज के सोयाबीन के फुले दुर्गा, फुले किमिया और फुले संगम की मांग ज्यादा है। फुले संगम की 25 किलो की बैग की कीमत 2400 रुपए और फुले किमिया की 25 किलो के बैग की कीमत 2500 रुपए है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सोयाबीन के बीज की कीमत 1 हजार रुपए से कम हुई है। इसके अलावा महाबीज 162 नंबर और महाबीज 612 नंबर की मांग भी ज्यादा रहती है। इसके अलावा खाद के मामले में डीएपी बीज 2020013 और यूरिया 2020013 की मांग हर वर्ष ज्यादा रहती है। डीएपी की एक बैग की कीमत वर्तमान में 1350 रुपए है। कृषि बीज विक्रेताओं के गोदाम तो बीज और खाद से लबालब भरे हैं लेकिन ग्राहकों का इंतजार है।
Created On :   30 May 2023 4:20 PM IST