तैयारी: अमरावती जिले की 3 ग्राम पंचायतों की प्रभाग रचना का कार्यक्रम घोषित

अमरावती जिले की 3 ग्राम पंचायतों की प्रभाग रचना का कार्यक्रम घोषित
जरुड़, शहापुर व अचलपुर तहसील के खेलदेवमाली का कार्यकाल मार्च में होगा खत्म

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्य के ग्राम विकास विभाग में जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक अवधि खत्म होनेवाले ग्राम पंचायतों की प्रभाग रचना का कार्यक्रम तय कर दिया। जिसके तहत जिलाधिकारी कार्यालय ने अमरावती जिले की दो तहसील की 3 ग्राम पंचायतों की प्रभाग रचना का कार्यक्रम घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार वरुड़ तहसील के ग्राम पंचायत जरुड़ व शहापुर का कार्यकाल 14 मार्च 2024 को खत्म होगा। वहीं, अचलपुर तहसील के खेलदेवमाली ग्राम पंचायत का कार्यकाल 23 मार्च 2024 को खत्म होगा। तीनों ग्राम पंचायतों की प्रभाग रचना का कार्यक्रम ग्राम विकास विभाग ने घोषित कर दिया। 6 अक्टूबर को तहसीलदार गूगल अर्थ के नक्शे सुपर इम्पोज कर हर गांव के नक्शे अंतिम करेंंगे। 16 अक्टूबर को संबंधित पटवारी व ग्राम सेवक संयुक्त रूप से स्थल का मुआयना कर प्रभागों की सीमा निश्चित करेंगे। 26 अक्टूबर को तहसीलदार की अध्यक्षता में प्रभाग रचना की जांच की जाएगी। समिति में गट विकास अधिकारी व संबंधित मंडल अधिकारियों शामिल रहंेगे। 3 नवंबर को समिति प्रभाग रचना का प्रारूप उपविभागीय अधिकारी को पेश करेगी और 10 नवंबर को जिलाधिकारी नमूना बी की संक्षिप्त जांच करेंगे और उसमें जरूरत पड़ने पर संशोधन कर प्रारूप राज्य चुनाव आयोग को भेजेंगे। उसके बाद 4 दिसंबर को प्रारूप प्रभाग रचना प्रसिध्द कर उस पर आपत्ति व सुझाव मांगे जाएंगे। 2 जनवरी 2024 तक सुनवाई कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा अौर 9 जनवरी को अंतिम प्रभाग रचना घोषित की जाएगी।

Created On :   26 Sept 2023 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story