- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- नवनीत राणा को फोन पर धमकी देने की...
नवनीत राणा को फोन पर धमकी देने की शरारत पड़ी महंगी
डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती सांसद नवनीत राणा को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला आखिरकार पकड़़ा गया। पुलिस ने बुजुर्ग विठ्ठलराव तायवाडे (60) को फोन नंबर के आधार पर वरूड़ तहसील के नेरपिंगलाई से पकड़ कर लाए थे। उसके साथ उसकेे बेटे श्याम तायवाडे (35) को भी लाए थे। देर रात उसने बताया कि शरारत में उसने ही फोन पर धमकी दी थी। पुलिस ने श्याम तायवाडे पर राजापेठ पुलिस ने प्रतिबंधक कार्रवाई कर एसीपी के समक्ष पेश कर दोपहर को छोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि सांसद नवनीत राणा को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी थी। धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा था कि भीड़ में ज्यादा दिखते हो एक दिन चाकू से मारकर हत्या कर दूंगा। मामले में सांसद के निजी सचिव विनोद गुहे की शिकायत पर राजापेठ थाने में मामला दर्ज कर लिया था। साइबर सेल के साथ ही अपराध शाखा की दो यूनिट आरोपी को खोजने निकल गई थीं। मोबाइल नंबर के अाधार पर पुलिस ने वरूड़ तहसील के नेरपिंगलाई के बुजुर्ग विठ्ठलराव तायवाडे (60) को उठाकर अमरावती लाए थे। बुजुर्ग के साथ उसके बेटे श्याम तायवाडे को अभी अमरावती लाया गया था।
पिता खेत पर गया तो बेटे ने कर दी शरारत : राजापेठ पुलिस ने विठ्ठलराव से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि उस समय तो वह खेत में था। ऐसे में उसके बेटे श्याम तायवाडे से भी पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि शरारत में उसने पिता के खेत पर जाने के दौरान सांसद को फोन कर धमकी दी थी। धमकी का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक दिन की प्रतिबंधक कार्रवाई की। आरोपी को बुधवार को छोड़ दिया है। हालांकि पुलिस ने धमकी के लिए उपयोग करने वाले मोबाइल को जब्त कर लिया है।
Created On :   24 Aug 2023 5:10 PM IST