- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- चार-चार दिन तक नहीं उठाया जा रहा...
चार-चार दिन तक नहीं उठाया जा रहा कचरा, खतरे में जनस्वास्थ्य : राणा
- समीक्षा बैठक में मनपा की लचर कार्यप्रणाली का उठा मुद्दा
- जनप्रतिनिधि ही गंदगी से परेशान तो आम जनता की सुने कौन
डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर में सफाई के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है। मनपा के लोग विधायक के घर के सामने से 4-4 दिन तक कचरा नहीं उठा रहे हैं। इससे बदबू आती है और कीड़े पड़ने लगते हैं। इससे शहर की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस तरह विधायक राणा ने अपना रोष प्रकट किया। वे मनपा आयुक्त के कांफ्रेन्स हॉल में ली गई समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। बैठक में मनपा आयुक्त शहर में न होने से अतिरिक्त आयुक्त देवीदास पवार, उपायुक्त मेघना वासनकर, जुम्मा प्यारेवाले, शहर अभियंता इकबाल खान, स्वच्छता विभाग प्रमुख सीमा नैताम आदि प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। विधायक राणा ने उपस्थित किए शहर स्वच्छता के सवाल पर स्वच्छता विभाग प्रमुख सीमा नैताम से शंकर नगर सहित अन्य एरिया के नाम लिख लिए। इस पर विधायक राणा बोले इससे काम नहीं चलेगा। कौन कचरा उठाएगा उसकी जिम्मेदारी तय करो। मुंबई पैटर्न पर काम कर शहर कचरा मुक्त करो। इस पर सीमा नैताम ने सफाई करवाने का आश्वासन दिया।
गरीबों को नहीं मिल रहा पीआर कार्ड : बडनेरा में सालों से लोगों को पीआर कार्ड नहीं मिल रहे हैं जिस वजह से उनको आवास योजना, घरकुल योजना जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस विषय को लेकर भी अधिकारियों से जवाब तलब किया गया।
खापर्डेबाड़ा ऐतिहासिक धरोहर, प्रस्ताव बनाकर भेजें : बैठक में विधायक राणा ने कहा कि राजकमल चौक स्थित खापर्डेबाड़ा ऐतिहासिक धरोहर है। उसमें गजानन महाराज आकर रुके थे, इसलिए उसे ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विकसित किया जाएगा, ऐसा निर्णय मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने लिया है। उसका प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजो। बैठक के मिनट में इस बात को शामिल करो। बिल्डिंग सील करने से दुकानदारों को परेशानी हो रही है। बिल्डर ने उसे खरीद लिया है और मनपा के अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है। शहर में जर्जर इमारतों की संख्या 100 के करीब हैं ऐसे में मनपा 100 बिल्डिंग गिराने वाली है या फिर सिर्फ एक खापर्डेबाड़े को ही टारगेट किया जा रहा है।
शहर अभियंता इकबाल खान ने कहा कि बिल्डिंग सी वन कैटेगरी में है। वहीं, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली को फोन पर बताया कि मामले को लेकर पुलिस द्वारा कोई दवाब न बनाया जाए। राणा बोले बिल्डिंग की दीवारें मजबूत हैं, 50 साल और नहीं गिरेगी। इस दौरान पूर्व पार्षद बबन रडके ने भी मनपा पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही उच्चतम न्यायालय का हवाला देते हुए मनपा द्वारा अवमाननना की बात कही।
Created On :   30 May 2023 4:29 PM IST