- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- बस के पिछले पहिए में आने से बुजुर्ग...
हादसा: बस के पिछले पहिए में आने से बुजुर्ग की मौत
डिजिटल डेस्क, अमरावती। पोहरा के बोडना निवासी 86 वर्षीय बुजुर्ग बाबाराव आनंदराव ठाकरे बाहरगांव जाने के लिए मुख्य बस डिपो पर पहुंचे थे। डिपो परिसर में मुख्य प्रवेश द्वार पर ही चांदुर बाजार से अमरावती आ रही बस की चपेट में आए बुजुर्ग के ऊपर से पिछला पहिया निकलने से मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोहरा बोडना निवासी बाबराव ठाकरे (86) सोमवार को तिवसा निवासी बड़ी बेटी के घर जाने के लिए मध्यवर्ती बस डिपो पर आए थे। मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश करने के लिए रुके थे।
ट्रैफिक काफी होने से मुख्य द्वार पर ही खड़े हो गए। तभी चांदुर बाजार डिपो की बस क्रमांक एमएच 40-एन 8250 डिपो में मोड़ते समय बाबाराव ठाकरे को बस का धक्का लगा और बस का पिछला पहिया उनके पेट के ऊपर से निकल गया। ठाकरे की जगह पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बस चालक प्रवीण सहारे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
ऑटो चालकों की मनमानी से होता है ट्रैफिक जाम : मध्यवर्ती बस डिपो के बाहर ऑटो चालकों के लिए स्टॉपेज निर्धारित है। वहीं, यातायात पुलिसकर्मी भी मौजूद रहते हैं। हमेशा अलग-अलग जगह पर ऑटो चालक सड़क के बीच में खड़े होकर सवारी बैठाकर नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। जिससे कई बार यातायात ठप हो जाता है। यहां तक कि रापनि बस की कतार लगी रहती है। मध्यवर्ती बस डिपाे पर ऑटो चालकों की दादागिरी देख पुलिसकर्मी भी कार्रवाई करने से हिचकिचाते हैं।
Created On :   26 Sept 2023 4:07 PM IST