दो कर्मचारी दोषी, शिकायत नहीं होने से कार्रवाई रुकी

दो कर्मचारी दोषी, शिकायत नहीं होने से कार्रवाई रुकी
अंजनगांव सुर्जी तहसील से गोपनीय दस्तावेज गायब होने का मामला

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के अंजनगांव सुर्जी तहसील कार्यालय के गोपनीय दस्तावेज गायब होनेे की शिकायत अंजनगांव सुर्जी के पूर्व तहसीलदार अभिजीत जगताप ने 22 जून 2023 को थाने में की थी। पुलिस ने विस्तृत जांच की तो तहसील कार्यालय की दो महिला कर्मचारी दोषी पाई गईं। लेकिन अधिकृत शिकायत नहीं होने पर कार्रवाई रुकी हुई है। तहसील कार्यालय के कुछ गोपनीय रिपोर्ट के दस्तावेज वर्ष 2019 से 2020 व वर्ष 2020 से 2021 के बीच के थे। वह गायब होने की बात प्रकाश में आई थी। इस कार्यकाल में आस्थापना में दो महिला कर्मचारी कार्यरत थीं। उनके कार्यकाल में रिपोर्ट गायब होने के आशय का पत्र तत्कालीन तहसीलदार अभिजीत जगताप ने अंजनगांव सुर्जी पुलिस को दिया था। पुलिस ने कार्रवाई करने विस्तृत जांच की। जिसमें तहसील कार्यालय की दो महिला कर्मचारी दोषी पाई गईं। जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने तहसील कार्यालय को देकर शिकायत दर्ज करने कहा। अंजनगांव सुर्जी तहसील द्वारा अधिकृत शिकायत दर्ज नहीं कराने से कार्रवाई काे लंबित रखा है।

मैंने 8 दिन पहले ही चार्ज लिया : मैंने 8 दिन पहले ही पदभार संभाला है। मुझे इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है। जानकारी लेने के बाद आगे क्या करना है, इसका निर्णय लेंगे। -ऋणय जाकुलवार, तहसीलदार अंजनगांव सुर्जी

तहसीलदार के पत्र पर जांच की : पूर्व तहसीलदार अभिजीत जगताप के पत्र पर जांच की गई। जिसकी रिपोर्ट तहसील कार्यालय को सौंपी। किंतु तहसील की ओर से अधिकृत शिकायत दाखिल नहीं करने से आगे कार्रवाई नहीं हो पाई है। - दीपक वानखडे, थानेदार अंजनगांव सुर्जी

Created On :   19 Aug 2023 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story