फ्राड: सिटीलैंड के गोदाम से मैनेजर ने उड़ाया 87 लाख का माल

सिटीलैंड के गोदाम से मैनेजर ने उड़ाया 87 लाख का माल
  • ऑर्डर न मिलने पर हुआ खुलासा, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
  • सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नांदगांव पेठ के बोरगांव धर्माले स्थित सिटीलैंड में कपड़े की दुकान में देखरेख और ग्राहकों को माल लाने ले जाने के लिए गुजरात के एक युवक को मैनेजर के तौर पर काम पर रखा था। मैनेजर ने गोदाम से 87 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की रात गुलशन की शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस ने नीलेश देवजीभाई कच्ची के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिंगासपुरे नगर निवासी गुलशन शंकरलाल खत्री का बिजीलैंड में कपडे़ की दुकान है। कपड़े का माल रखने के लिए सिटीलैंड मार्केट में गोदाम लिया था । जिसकी रखवाली के लिए और संबंधित ग्राहकों को माल पहुंचाने के लिए जनवरी माह में गुजरात निवासी नीलेश देवजीभाई पच्ची नामक व्यक्ति को मैनेजर के तौर पर रखा था। 29 सितंबर को गुजरात के एक व्यापारी का फोन गुलशन खत्री को आया और कहा कि 1 सितंबर को दिया हुआ ऑर्डर गोदाम से निकला था। अभी तक नहीं पहुंचा है। इस संदर्भ में गुलशन खत्री ने मैनेजर नीलेश कच्ची से जानकारी ली तो नीलेश जानकारी देने में अनाकानी करने लगा। तब गुलशन खत्री को नीलेश पर संदेह हुआ। 1 अक्टूबर को गुलशन खत्री ने गोदाम में जाकर रखे सारे माल की जांच की। तब 87 लाख रुपए का माल नदारद दिखाई दिया। इस संदर्भ में नीलेश जवाब देने से पहले ही मौके से फरार हो गया।

पुलिस जब्त करेगी सभी रिकार्ड : गोदाम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। इसके अलावा सिटीलैंड के गाेदाम में कितना माल रखा था और कितना बेचा गया, सारा िरकार्ड पुलिस जब्त करेगी। जिसके बाद मामले की जांच शुरू की जाएगी। सिटीलैंड, बिजीलैंड में पहले भी इस तरह धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं। हालही में अमर आहूजा की दुकान में भी काम करनेवाले मैनेजर ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर मार्केट के ही दूसरे व्यापारी को बेच दिया था। इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा पुलिस कर रही है। जबकि उसी तरह यह दूसरा मामला सामने आया है।

Created On :   5 Oct 2023 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story