- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में एक केंद्र पर मात्र 4...
खरीदी - बिक्री: अमरावती में एक केंद्र पर मात्र 4 किसानों से ही ज्वार खरीदेगी सरकार
- एक किसान से 29 क्विंटल ज्वार खरीदने की सीमा
- सरकार ने सभी केन्द्रों को दिए निर्देश
- व्यापारियों को किसानों की खुली लूट करने की छूट
डिजिटल डेस्क, अमरावती। सरकार ने ज्वार खरीदी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की समय सीमा तो 20 जून तक बढ़ा दी है। दूसरी ओर अमरावती और भातकुली तहसील के सरकारी ज्वार खरीदी केंद्र को मात्र 123 क्विंटल ज्वार खरीदी का ही टारगेट देकर व्यापारियों को किसानों की खुली लूट करने की छूट दे दी है। एक किसान से 29 क्विंटल ज्वार खरीदने की सीमा सरकार ने तय की। इस हिसाब से मात्र 4 किसानों में ही यह 123 क्विंटल ज्वार खरीदी का टारगेट पूर्ण हो जाएगा। फिर शेष किसानों के ज्वार का क्या होगा यह समझ से परे है। अमरावती सहकारी कृषक क्रय-विक्रय समिति के प्रबंधक संजय इंगले ने बताया की, किसानों द्वारा उत्पादित कृषि उपज के प्रति सरकार की नीति सदैव किसानों के प्रति उदासीनता की रही है। सरकार द्वारा घोषित ज्वार खरीद नीति में बार-बार बदलाव के कारण अमरावती और भातकुली तहसील में ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले ज्वार उत्पादक किसानों से जाहिर छलावा किया जा रहा है। यह किसानों के साथ सरासर धोखा है।
जिले में बढ़ी ज्वार की बुआई : इस वर्ष किसानों का रुझान ज्वार उत्पादन की ओर रहा। इसलिए ज्वार की बुआई बढ़ गई। उधर व्यापारी वर्ग द्वारा ज्वार की कीमतें कम किए जाने से किसानों ने सरकार से गारंटीशुदा दर पर ज्वार खरीदने की मांग की है। जिसके बाद 3 हजार 180 रुपए प्रति क्विंटल के सरकारी दर पर 123 क्विंटल ज्वार खरीदी का लक्ष्य अमरावती खरीदी केंद्र को दिया गया। किसानों को उपज कम कीमत पर व्यापारियों को बेचनी पड़ेगी।
अभी तक खरीदी शुरू नहीं : अमरावती के सहकारी कृषक क्रय-विक्रय समिति के केंद्र पर ज्वार बेचने के लिए 31 मई तक कुल 51 किसानों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। अभी तक ज्वार की खरीद शुरू ही नहीं की है। इस संबंध में अमरावती सहकारी कृषक क्रय-विक्रय संघ के अध्यक्ष पंकज देशमुख ने जिलाधीश से मिलकर यह लक्ष्य बढ़ाने की मांग की गयी है। सरकार से लक्ष्य बढ़ा कर मिलते ही ज्वार की खरीद शुरू कर दी जाएगी।
Created On :   13 Jun 2024 4:31 PM IST