- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- तस्करों से अवैध बियर की 63 पेटी...
तस्करों से अवैध बियर की 63 पेटी बरामद
डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती) । मोर्शी के आबकारी विभाग में तहसील में बनने वाली कच्ची शराब और देसी-विदेशी अवैध शराब के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। रेवसा में छापामार कार्रवाई कर बियर की तस्करी करते 7 लाख 3 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया जिससे अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। मोर्शी आबकारी विभाग ने गोपनीय जानकारी पर रेवसा में आनंद एजंसी सोएल के सामने वॉलकट कम्पाऊंड में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एक टाटा कंपनी के पिकअप वाहन की तलाशी में गाड़ी से किंगफिशर बियर कंपनी के 63 पेटी बरामद हुई। चालक नरेंद्र गुलाबराव शेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ में वह शराब लाईसेंस नहीं बता पाने से अवैध बीयर की तस्करी की पुष्टि हुई। पुलिस ने नरेंद्र शेटे को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। कार्रवाई 7 लाख 3 हजार का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई विभागीय आयुक्त अर्जुन कोहल के मार्गदर्शन में पुरुषोत्तम गोढारे, राजेश टायकर, राजेश राठोड, दिनकर तिडके, सतीश बंगाले ने की है।
Created On :   24 Aug 2023 4:55 PM IST