राजनीति: सहकार क्षेत्र में फिर चुनावी सरगर्मी, 116 संस्थाओं में होंगे चुनाव

सहकार क्षेत्र में फिर चुनावी सरगर्मी, 116 संस्थाओं में होंगे चुनाव
  • 9 अक्टूबर से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया
  • राज्य सहकार चुनाव प्राधिकरण ने जारी किए आदेश

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चार महीने की बारिश के कारण आगे ढकेले गए सहकार क्षेत्र की 116 संस्थाओंं के चुनाव का बिगुल बज गया है। जिस चरण पर 28 जून को चुनावी प्रक्रिया 30 सितंबर तक बारिश के कारण आगे ढकेली गई थी। उसी चरण से 9 अक्टूबर से यह प्रक्रिया शुरू करने के आदेश राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण ने दिए हंै।

सहकार क्षेत्र की इन सभी संस्थाओं ने मतदाता सूची की प्रक्रिया शुरू रहते समय ही 28 जून को सहकार विभाग के आदेश स्थानीय अधिकारियों को मिले थे। अब बारिश का खत्म हो जाने से प्राधिकरण के आदेश पर आगे ढकेली गई सहकार क्षेत्र की चुनावी प्रक्रिया 9 अक्टूबर से आरंभ हो जाएगी। इसमें अचलपुर, अमरावती, तिवसा, वरुड व मोर्शी तहसील खरीदी-बिक्री संघ समेत ब श्रेणी के अमरावती मर्चंट को-ऑप. बैंक, वरुड स्थित महात्मा फुले जिला अर्बन को-ऑप बैंक, अमरावती स्थित जिजाऊ कर्मशीयल को. ऑप बैंक व अन्य 116 सहकारी संस्थाओं ने मतदाता सूची की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

Created On :   5 Oct 2023 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story