तैयारी: अमरावती जिले के 2657 मतदान केंद्र दो माह में तैयार करें

अमरावती जिले के 2657 मतदान केंद्र दो माह में तैयार करें
18 वर्ष के विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ेगा महाविद्यालय

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वर्ष 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारी में जिला प्रशासन तेजी से जुट गया है। जिलाधिकारी ने अपने कक्ष में लोकनिर्माण विभाग, जिला परिषद निर्माणकार्य विभाग, मनपा के लोकनिर्माण विभाग व समाज कल्याण अधिकारी को बुलाकर जिले के 2 हजार 657 मतदान केंद्रों को पूरी तरह से तैयार रखने के निर्देश दिए। वहीं, जिले के 50 बड़े महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक ली। महाविद्यालय के 18 वर्ष के विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने की जिम्मेदारी प्रबंधन को सौंपी है। जिससे लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एकसाथ करवाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

संभवत: मार्च 2024 में लोकसभा के चुनाव कराने की तैयारी केंद्र सरकार कर रही है। इसी दिशा में जिला प्रशासन भी चुनाव की तैयारी में जुट गया है। वर्तमान स्थिति में चल रहे राज्यस्तरीय राजनीतिक घटनाक्रम से अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। चुनाव आयोग की ओर से प्राप्त आदेशों पर अमल कर जिलाधीश कटियार ने सोमवार को जिले के 50 महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक लेकर महाविद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालयों को मतदाता सूची पंजीयन अभियान में शामिल होने के निर्देश दिए। साथ ही 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष पूरा करने वाले विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के निर्देश दिए।

दिया जाएगा उत्कृष्ठ मतदाता मित्र पुरस्कार : जिले के लगभग सभी महाविद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालयों में इस तरह की मतदाता पंजीयन मुहिम अमल में लाकर जनवरी 2024 तक 18 वर्ष आयु पूर्ण करनेवाले विद्यार्थियों के ज्यादा से ज्यादा नाम मतदाता सूची में शामिल करनेवाले महाविद्यालयों को राजस्व विभाग निहाय महाविद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय को उत्कृष्ठ मतदाता मित्र महाविद्यालय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

जोड़े जाएंगे नाम : जिले के 50 महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक में जिलाधीश कटियार ने कहा है कि 31 अगस्त 2023 तक अपडेट कर दी है। मतदाता सूची में 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष के होने वाले विद्यार्थियों के नामों की पूरक पंजीयन सूची बनाने के निर्देश महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दिए हैं और यह मतदाता सूची वर्ष 2024 के चुनाव के लिए महत्वपूर्ण हैं।

केंद्रों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं : प्राचार्यों की बैठक के तत्काल बाद कटियार ने लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, जिप के लोकनिर्माण विभाग के अभियंता, मनपा लोकनिर्माण विभाग के अभियंता व समाज कल्याण अधिकारी की विशेष बैठक ली। जिलाधिकारी ने संबंधित अभियंताओं को जिले के कुल 2 हजार 657 मतदान केंद्रों में पेयजल, विद्युत आपूर्ति, जर्जर इमारतों की दुरुस्ती, शौचालयों का निर्माण के साथ ही सभी जरूरी काम दो माह में पूरा करने के निर्देश दिए।

Created On :   26 Sept 2023 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story