- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- विधायक राणा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे...
विधायक राणा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कदम
डिजिटल डेस्क, अमरावती। लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच में समाजसेवी नितीन कदम ने बडनेरा विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। यदि कोई पार्टी टिकट नहीं देगी तो भी निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा लेकिन बडनेरा विधायक रवि राणा के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा। हालांकि विधायक राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी से ऑफर मिलने के सवाल पर साफ इंकार कर स्पष्ट कर दिया कि वह बडनेरा विधानसभा से विधायक राणा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे। कदम आगे बोला कि उनके गुरु पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख भी यदि उनको चुनाव लड़ने से रोकेंगे तो भी वह नहीं मानेंगे और बडनेरा से चुनाव मैदान में ताल ठोककर रहेंगे।
फसलें बर्बाद कर रहे वन्यजीव, मोर्चा 29 को: कदम का आरोप है कि बडनेरा और भातकुली में किसानों की फसलों को नीलगाय, जंगली सुअर और हिरण आदि वन्यजीव बर्बाद कर रहे हैं। विद्युत सप्लाई उचित न होना और पगडंडी मार्ग न होने से किसान परेशान हो रहे हैं। इसके विरोध में मंगलवार 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे सायंस्कोर मैदान से जिलाधिकारी कार्यालय तक मोर्चा निकाला जाएगा। 8 दिन में यदि वन्यजीवों का बंदोबस्त नहीं किया गया तो हम तीव्र आंदोलन करेंगे। पत्रकार परिषद में परवेश कदम, किशोर धोंगडे, बाबा पाटील, उमेश मानकर, ज्ञानेश्वर धोंबाडे, बाबूलाल वानखेडे आदि उपस्थित थे।
Created On :   26 Aug 2023 5:28 PM IST