कार्रवाई: कृषि विभाग सख्त, अमरावती संभाग में बीज-खाद व कीटनाशक विक्रेताओं के 473 लाइसेंस रद्द

कृषि विभाग सख्त, अमरावती संभाग में बीज-खाद व कीटनाशक विक्रेताओं के 473 लाइसेंस रद्द
  • खरीफ सीजन में किसानों के साथ धोखाधड़ी , 57 लाइसेंस सस्पेंड
  • बोगस बीज बिक्री के मामले में 11 एफआईआर दर्ज
  • बुलढाणा जिले में सर्वाधिक कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अमरावती। संभाग के पांचों जिलों में अब तक बीज-खाद व कीटनाशक विक्रेताओं के 473 लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। जबकि 57 लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हंै। सर्वाधिक कार्रवाई बुलढाणा ना जिले में दर्ज की गई है। 13 मामलों में विक्रेताओं पर एफआईआर की गई है।

कार्रवाई में 4.0445 क्विंटल बीज जब्त किए गए। जिसका मूल्य 12 लाख 1524 रुपए है। बोगस बीज बिक्री के मामले में सर्वाधिक 11 एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें यवतमाल जिले में सबसे अधिक 5 एफआईआर हुई है। अकोला जिले में 3 और अमरावती जिले में 3 एफआईआर हुई है। कृषि विभाग के सह संचालक कार्यालय के अनुसार लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। जिसमें बुलढाणा जिले में बीज के 116 लाइसेंस रद्द कर दिए गए। 4 निलंबित किए गए। अकोला जिले में 11 निलंबित और 12 लाइसेंस रद्द किए। वाशिम जिले में 2 निलंबित और 2 लाइसेंस रद्द कर दिए।

अमरावती जिले में 7 निलंबित व 15 लाइसेंस रद्द किए। रासायनिक खाद के मामले में बुलडाना जिले में 4 लाइसेंस निलंबित व 118 लाइसेंस रद्द किए। अकोला जिले में 8 निलंबित, 7 लाइसेंस रद्द किए। वाशिम जिले में 1 निलंबित व 2 रद्द किए। अमरावती जिले में 2 निलंबित व 22 लाइसेंस रद्द किए। यवतमाल जिले में रासायनिक खाद के लाइसेंस 2 निलंबित व 14 लाइसेंस रद्द कर दिए गए। कीटनाशक के बुलडाना जिले में 118 लाइसेंस रद्द कर दिए। 2 निलंबित किए। अकोला जिले में 8 निलंबित, 8 रद्द, अमरावती जिले में 6 निलंबित, 15 रद्द और यवतमाल जिले में 16 लाइसेंस रद्द कर दिए।

केंद्र निलंबन रद्द एफआईआर जब्ती बिक्री बंद आदेश

बीज 24 153 11 4.0445 क्विं 413

खाद 17 163 1 34 मीट्रिक टन 87

कीटनाशक 16 157 1 0 25

Created On :   25 July 2024 11:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story