अतिक्रमित मकान टूटते देख मां-बेटी ने किया खुदकुशी का प्रयास

अतिक्रमित मकान टूटते देख मां-बेटी ने किया खुदकुशी का प्रयास
सरकारी जगह पर अतिक्रमण कर बनाया था मकान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अंजनगांव सुर्जी के हीरापुर में एक साल से सहारे परिवार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाया था। इस संदर्भ में ग्राम पंचायत ने उनसे दस्तावेज भी मांगे थे। लेकिन दस्तावेज न मिलने पर गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इसके विरोध में शारदा सहारे और उसकी बड़ी बेटी ने जहर गटक कर खुदकुशी करने का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अंजनगांव सुर्जी थाना क्षेत्र के हीरापुर निवासी आरोपी शारदा बाबाराव सहारे की गांव में खुद की जमीन है। लेकिन एक साल से उन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाया था। यह बात ध्यान में आते ही ग्राम सेवक वैशाली मनोहर गांजरे ने सहारे परिवार को नोटिस देकर संबंधित जगह के दस्तावेज मांगे थे। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी किसी तरह के दस्तावेज नहीं मिलने से गुरुवार को ग्राम पंचायत की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। आधे से ज्यादा कार्रवाई होने के बाद आरोपी रोशन सहारे (21) वहां पर आया और अधिकारियों को गालीगलौज कर धमकाने लगा। तभी 23 वर्षीय युवती ने जहर की बोतल निकालकर गटक ली। जिसके बाद उनकी मां शारदा सहारे ने भी जहर गटक लिया। मौजूद कर्मचारी, अधिकारियों ने महिला के पास से जहर की बोतल छीनी।

मां और बेटी को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया। अतिक्रमण की कार्रवाई में बाधा डालने के पश्चात मामला अंजनगांव सुर्जी थाने पहुंचा। ग्रामपंचायत की ग्रामसेवक वैशाली गांजरे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शारदा सहारे, रोशन सहारे और बेटी के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने के चलते धारा 309, 294 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   25 Aug 2023 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story