- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- बोगस बीज विक्रेताओं तक पहुंचना...
बोगस बीज विक्रेताओं तक पहुंचना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती
- अंतरराज्यीय गिरोह का फैला है जाल
- पुलिस को जाना पड़ेगा गुजरात
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती ही नहीं, बल्कि विदर्भ के यवतमाल और वर्धा जिले में पकड़े गए कपास के बोगस बीज की जड़ें गुजरात में रहने की बात पुलिस जांच में सामने आई है। 8 दिन पूर्व जिले के शिरखेड थाना क्षेत्र के तहत नेरपिंगलाई में कपास के बोगस बीटी बीज का माल बड़ी संख्या में पकड़ा गया था। उस मामले की जांच हुए भी गुजरात से बीज लाने की बात स्पष्ट हुई थी। वहीं शनिवार की रात स्थानीय कृषि अधिकारियों ने पुलिस की मदद से अशोक गुलाबराव भाटे (37) को बोगस बीज के साथ रंगेहाथ पकडकर पुलिस के हवाले किया था। रविवार को उसे न्यायालय के सामने पेश कर पुलिस ने उसका दो दिन का पीसीआर हासिल किया। हालाकि भाटे भी पुलिस को दिए बयान में यही कह रहा है कि उसकी कार में और घर से जब्त बोगस बीज उसने गुजरात से लाया था। इस कारण बोगस बीज बिक्री के इस फर्जीवाडे में शामिल जिले के विक्रेताओं तक पहुंचना पुलिस के लिए एक चुनौती से कम नहीं है। वहीं मामले की जड़ तक पहुंचने पुलिस को गुजरात भी जाना पड़ेगा यह बात स्पष्ट हुई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात जिला कृषि अधिकारी राहुल सातपुते और बोगस बीज विक्रेताओं को पकडने के लिए गठित उडन दस्ते के प्रमुख गोपाल देशमुख के नेतृत्ववाले दल ने सुरुची इन बार के सामने देशमुख लॉन के पास रहनेवाले अशोक भाटे को महिंद्रा फोरविलर वाहन के साथ पकड़ा था। उसके वाहन की डिक्की में और पीछे के सीट पर एचटीबीटी के बोगस बीज पाए गए थे। उसे हिरासत में लेकर शिक्षक कालोनी स्थित श्री गणेश अपार्टमेंट में स्थित उसके निवास की तलाशी ली। तब वहां पर भी बड़ी मात्रा मंे बोगस बीज बरामद हुआ। कुल मिलाकर 3 लाख 67 हजार 104 रुपए का बोगस बीज अशोक भाटे ने गुजरात से खरीदी करने की बात कबूली। रविवार को न्यायालय ने उसे दो दिन की पुलिस कस्टडी भी सुनाई। लेकिन पकड़े जाने से पहले भाटे ने अमरावती शहर और जिले के जिन कृषि केंद्र संचालकों को बोगस बीज बेचा उन तक पहुंचकर यह बीज जब्त करना पुलिस के सामने चुनौती से कम नहीं है।
समूचे विदर्भ में फैला है फर्जीवाड़े का जाल
गुजरात के अहमदाबाद से बोगस बीज आधे दाम पर लाकर यहां नामी कंपनियोंं के नाम से पॉकिट तैयार कर वह किसान को कम दाम में बेचनेवाला गिरोह केवल अमरावती जिले में ही सक्रीय नहीं, बल्कि इस गिरोह के तार यवतमाल और वर्धा तक पहुंचे है। इससे पहले यवतमाल और वर्धा में एक माह के भितर पांच जगह बोगस बीज के गोदामों पर छापे मारे गए थे। इन सभी छापमार कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यह माल गुजरात से लाया है। जिससे यह बात स्पष्ट है कि मामले की जड़ तक पहुंचने पुलिस को आरोपी भाटे का पीसीआर बढ़ाकर उसे गुजरात ले जाना होगा।
Created On :   20 Jun 2023 1:36 PM IST