आरोपी पकड़ाया: ऑनलाइन शॉपिंग के गोदाम से मोबाइल चुराकर बेचनेवाला गिरफ्तार

ऑनलाइन शॉपिंग के गोदाम से मोबाइल चुराकर बेचनेवाला गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, 18 मोबाइल जब्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमेजाॅन कंपनी के गोदाम मे ऑनलाइन शाॅपिंग के 18 मोबाइल चुराकर बेचनेवाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 3 लाख 29 हजार रुपए के कीमती 18 मोबाइल जब्त किए है। गिरफ्तार आरोपी का नाम उत्कर्ष हरिभाऊ जवलकर बताया गया है। जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फरियादी मयूर शिंदे इनका अमेजॉन कपंनी का गोदाम है। उस गोदाम मे उत्कर्ष जवलकर माल लोडिंग, अनलोडिंग व पार्सल स्कैनिंग का काम करता था। लेकिन कंपनी से कुछ दिन पहले मैसेज अाया कि 24 मार्च से 26 अप्रैल के बीच 18 मोबाइल स्कैनिंग नहीं किए है। इस बारे में मयूर शिंदे ने कर्मियों से पूछताछ की। लेकिन उचित जवाब नहीं मिलने से सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जिसमें उत्कर्ष ने ही सभी मोबाइल चोरी करने की बात पता चली।

है। कोतवाली थाने मे चोरी का मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी उत्कर्ष हनुमान नगर से हिरासत मे लिया। पुछताछ करने पर उत्कर्ष ने बताया क गोदाम से मोबाईल चोरी कर उसने राजकमल के मयुर मोबाईल नामक दुकान मे बेच दिऐ थे। जहा दुकानदार ने सभी मोबाईल ग्राहको को बेच दिऐ। पुलिस ने सायबर सेल की सहायता से सभी 18 मोबाइल जप्त कर लिए है। जिसकी किंमत 3 लाख 29 हजार रूपए है। इस मामले मे पुलिस ने जप्त ही मयुर मोबाईल संचालक को भी आरोपी बना सकती है। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक विजयकुमार वाकसे, शशिकांत चिपडे, एपीआय कासार ने की है।

Created On :   22 Nov 2023 10:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story