किसानों और दिव्यांगों के प्रकरणों का तत्काल निपटारा करें

किसानों और दिव्यांगों के प्रकरणों का तत्काल निपटारा करें
संभागीय आयुक्त निधि पांडेय ने समीक्षा बैठक में दिए आदेश

डिजिटल डेस्क, अमरावती। किसान व दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा विविध योजना व उपक्रम अमल में लाए जाते हैं। इसका प्रत्यक्ष लाभ संबंधितों को देने के लिए शासकीय यंत्रणा ने आगे आकर उनके लंबित मामले व समस्याओं का प्राथमिकता से निपटारा करना चाहिए। यह निर्देश संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय विभाग के सभी जिलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी व विभाग प्रमुखों की समीक्षा बैठक में दिए। वे संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागृह में वीडिओ कांफ्रेंस से विविध विषय की समीक्षा के दौरान बोल रही थीं। इस समय उपायुक्त संजय पवार, गजेंद्र बावने, सहायक आयुक्त श्यामकांत म्हस्के, संभागीय कृषि सहसंचालक किसन मुले, निवासी उपजिलाधीश विवेक घोडके, समाज कल्याण प्रादेशिक आयुक्त सुनील वारे, जिला नियोजन अधिकारी अभिजीत म्हस्के आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। डॉ. पांडेय ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगांे के लिए विविध योजना अमल में लाई जाती है। योजना के माध्यम से दिव्यांगों को स्वावलंबी, स्वाभिमानी जीवन जीने के लिए प्रशासन ने सहयोग करना चाहिए। साथ ही किसानों के लिए अमल में लाए जानेवाली विविध योजना का प्रत्यक्ष लाभ उन्हें दिलवाने के लिए जिला प्रशासन ने सहयोग करना चाहिए। इस वर्ष बारिश का प्रमाण कम होने की संभावना को ध्यान में रखकर फसल बीमा, ई-फसल मुआयना, अतिवृष्टि से बाधित फसलों के नुकसान की जानकारी, पंचनामा प्रमाणपत्र आदि काम तत्काल पूर्ण करें, किसानों के आनेवाले समस्याओं का स्थानीय प्रशासन के सहयोग से हल करनी चाहिए।

Created On :   25 Aug 2023 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story