भतीजे ने लगाई थी चाचा के घर को आग, गिरफ्तार

भतीजे ने लगाई थी चाचा के घर को आग, गिरफ्तार
  • मामला खल्लार की आगजनी घटना का
  • परिवार को जिंदा जलाना चाहता था आरोपी

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर अमरावती। खल्लार के होटल व्यवसायी पंडितराव वानखडे के घर को आग लगाकर परिवार को जिंदा जलाकर मारने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने अनिकेत वानखडे (23) को गिरफ्तार किया है। दो साल पहले पिता पर किए जादूटोना का आरोप लगाते हुए बदला लेने भतीजे ने चाचा के घर को आग लगा दी थी। इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

खल्लार थाना क्षेत्र निवासी पंडितराव वानखडे की माऊली स्वीट मार्ट नामक दुकान है और उसी दुकान के उपर उनका घर है। रविवार की सुबह 11 बजे पंडितराव वानखडे, उनकी पत्नी और बेटा घर पर थे। तभी अज्ञात ने घर को आग लगा दी। आगजनी की घटना सामने आते ही पंडितराव वानखडे और उनकी पत्नी बाहर निकली। लेकिन उनका बेटा सुमित झुलस गया था। दमकल विभाग ने मशक्कत कर आग बुझाई। इस घटना में 5 लाख 70 हजार रुपए की सामग्री जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी। जांच करने पर पता चला कि आग जानबूझकर लगाई गई है और वानखडे परिवार को जिंदा जलाने की काेशिश की गई। गोपनीय जानकारी पर पुलिस ने पंडितराव वानखडे के भतीजे अनिकेत वानखडे के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर अनिकेत ने बताया कि कुछ साल पहले उसके चाचा ने पिता विनायक वानखडे पर जादूटोना किया था, जिस वजह से अनिकेत के पिता की तबीयत काफी खराब रहती थी। इसी बात का बदला लेने चाचा के घर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। फिलहाल अनिकेत वानखडे पुलिस की गिरफ्त में है।

Created On :   29 Aug 2023 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story