- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- शरीर पर कालिख पोतकर लोनिवि सचिव से...
शरीर पर कालिख पोतकर लोनिवि सचिव से मिले ठेकेदार
![शरीर पर कालिख पोतकर लोनिवि सचिव से मिले ठेकेदार शरीर पर कालिख पोतकर लोनिवि सचिव से मिले ठेकेदार](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401569-7-amt-13-5.webp)
Amravati News अमरावती दौरे पर आए लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव संजय दशपुते का स्वागत ठेकेदारों ने कपड़े खोलकर अपने बदन पर कालिख पोतकर किया। इस अवसर पर ठेकेदार महासंघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे सुशिक्षित बेरोजगार ठेकेदार और खुले ठेकेदारों की विभिन्न मांगों का निवेदन लोनिवि प्रधान सचिव को सौंपा गया। निवेदन में पुराने बिल निकलने तक सभी विकास कामों को रोकने की भूमिका ठेकेदारों ने घोषित की। महाराष्ट्र राज्य ठेकेदार महासंघ के जिला अध्यक्ष सुरेश कडू ने बताया, विभिन्न विकास कामों के ठेके लिए ठेकेदारों के काम पूर्ण होकर भी किये हुए काम का बिल नहीं मिल रहा है।
जिसके खिलाफ ठेकेदार महासंघ ने तीव्र आंदोलन का निर्णय लिया है। इसलिए अब जब तक पुराने कामों के बिल नहीं निकलते तब तक नए काम नहीं किये जायेंगे। जब तक 50 प्रतिशत धन राशि उपलब्ध न हो जाए। तब तक कोई नया टेंडर जारी नहीं करें। लंबित भुगतान उपलब्ध कराने के लिए सरकारी स्तर पर अनुवर्ती कार्रवाई की जाए।
सरकारी अधिकारी जन प्रतिनिधियों के दबाव में काम नहीं करें। आदि प्रमुख मांगो का निवेदन लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव संजय दशपुते को दिया। निवेदन देते वक्त ठेकेदार सुरेश कडु, मंगेश आंवले, सुबोध सरोदे, अनिल पाटिल, प्रकाश पालरेचा, प्रकाश पांडव समेत 100 से अधिक ठेकेदार उपस्थित थे।
Created On :   8 Feb 2025 3:21 PM IST