- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- बेटे को किडनी देकर मां ने दूसरी बार...
जीवनदान: बेटे को किडनी देकर मां ने दूसरी बार दिया जीवन, सुपर स्पेशलिटी में आपरेशन
- सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में 35वीं किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी सफल
- 9 महीने से झेल रहा था किडनी की तकलीफ
- सरकारी योजना से मिली मदद
डिजिटल डेस्क, अमरावती । सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में मां ने अपने बेटे को अपनी किडनी देकर दूसरी बार जीवन दिया। शुक्रवार को अस्पताल में 35वीं सफल किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी पूरी हुई। मरीज का नाम वाशिम जिले के शिरपुर निवासी मोहम्मद समीर मोहम्मद सिकंदर(30) है। वह 9 महीने से किडनी की तकलीफ से पीड़ित था। इसके लिए उन्हें डायलिसिस कराना पड़ता था। बेटे की तकलीफ को ध्यान में रखते हुए मां बदरुनिसा बी. सिकंदर मोहम्मद (51 वर्ष) ने अपनी एक किडनी अपने बच्चे को दान की और उसे नई जिंदगी दी। महात्मा ज्योतिराव फुले जनआरोग्य योजना के तहत नि:शुल्क सर्जरी सुपर स्पेशालिटी अस्पताल अमरावती में की गई।
वैद्यकीय अधीक्षक डाॅ. अमोल नरोटे एवं विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में नेफरोलॉजिस्ट डॉ.प्रणित काकडे, डॉ.नयन काकडे,न्यूरोसर्जन डॉ.राहुल पोटोडे, डॉ.विक्रम देशमुख, डॉ. राहुल घुले डॉ.प्रतीक चिरडे ,बधिरीकरण तज्ञ डॉ.रोहित हातगांवकर, डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ. दिपाली देशमुख,डॉ. जफर अली, डॉ.सुनिता हिवसे और निवासी वैद्यकीय अधिकारी किडनी ट्रान्सप्लांट कोऑर्डिनेटर डॉ. सोनाली चौधरी,शीतल बोंडे ने फाइल तैयार करने से अनुमोदन तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसी प्रकार अधिसेविका चंदा खोडके, माला सुरपाम की सूचना के मुताबिक इंचार्ज सिस्टर अनिता तायडे, नीता कांडलकर, नीलिमा तायडे,लता मोहता, कविता बेरड, अभिषेक नीचत,विजय गवई, अनिता खोब्रागडे, योगिश्री पडोल, रेखा विश्वकर्मा, वैभव भुरे, अनु वडे, नितिन मते, कशिश दामले, प्रतिमा रौराले, हेमंत बनसोड, श्रीधर ढेंगे, अमोल वाडेकर,पंकज पिहुलकर, गजानन मातकर, अविनाश राठोड, शिवा भोंगाले, ज्ञानेश लांजेवार, आशीष स्थूल, सागर गणोरकर,वैभव तरेकर,सुनीता ठाकुर, पाटील, मंगला ,दिपटे, गजू, प्रशांत,निलेश आत्राम आदि का विशेष योगदान रहा।
Created On :   10 Feb 2024 6:26 PM IST