सुविधा: अमरावती में घर-घर लगने लगे बिजली के स्मार्ट मीटर , किसानों को मिलेगी छूट

अमरावती में घर-घर लगने लगे बिजली के स्मार्ट मीटर , किसानों को मिलेगी छूट
  • जीनस कंपनी को दिया गया है ठेका
  • ग्राहकों को घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज सुविधा उपलब्ध होगी
  • रिचार्ज खत्म होने के पहले आएगा मैसेज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। महावितरण ने कम दबाव वाले घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक और अन्य ग्राहकों के यहां नए स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हुई है। पहले ही दिन शहर के विद्युत भवन उपकेंद्र के 11 केवी फीडर यानि गाडगे नगर एरिया में स्मार्ट मीटर लगाए गए। पश्चिम विदर्भ में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जीनस कंपनी को मिला है। शुरुआती दौर में यह स्मार्ट मीटर पोस्ट पेड होंगे। बाद में इसे प्रीपेड में बदला जाना प्रस्तावित है। सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना अनिवार्य है।

गाडगे नगर परिसर से शुरुआत : बिजली की मांग और नए बिजली कनेक्शन की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के साथ-साथ वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए संशोधित वितरण अंतर्गत बिठाए जा रहे यह स्मार्ट प्रीपेड मीटर ग्राहकों को बिजली की लागत और आधुनिक तकनीक को नियंत्रित करने में सशक्त बनाएंगे। स्मार्ट प्रीपेड मीटर नि:शुल्क लगाए जा रहे हैं और खराबी की स्थिति में उन्हें नि:शुल्क बदला जाएगा। जिससे बिजली उपभोक्ताओं पर स्मार्ट मीटर का कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। साथ ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित बिजली दरें ही लागू होगी। स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए मोबाइल जैसी रिचार्ज सुविधा ग्राहकों को घर बैठे ऑनलाइन उपलब्ध होगी। रिचार्ज की गई राशि से प्रतिदिन उपयोग की जाने वाली बिजली की मात्रा शेष राशि और रिचार्ज समाप्त होने की जानकारी मोबाइल फोन के जरिए मिल जाएगी।

आनलाइन और ऑफलाइन विकल्प: स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के लिए सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन विकल्प खुले रहेंगे। स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करने की सुविधा उन्हीं माध्यमों से उपलब्ध रहेगी, जिनके माध्यम से अब तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली बिल का भुगतान किया जा रहा है। साथ ही स्मार्ट मीटर बिजली की संचित लागत प्रत्येक बिजली उपभोक्ता को मोबाइल ऐप के माध्यम से दैनिक आधार पर मिलती रहेंगी। रिचार्ज करने के बाद या रिचार्ज राशि खत्म होने से पहले, मोबाइल ऐप और पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस आएंगे।

Created On :   31 May 2024 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story