कार्रवाई: बहिरम यात्रा में साढ़े पांच लाख का महुआ फूल जब्त

बहिरम यात्रा में साढ़े पांच लाख का महुआ फूल जब्त
पुलिस ने आरोपियों को माल सहित पकड़ा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बहिरम मेला महोत्सव के चलते कच्ची शराब निर्मिति, बिक्री व यातायात के संदर्भ में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश की सीमा पर गश्त लगा कर वाहनों की तलाशी मुहिम शुरू की। इस दौरान 5 लाख 61 हजार 360 रुपए कीमत की शराब व महुआ फूल जब्त किए गए । आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया।

जानकारी के अनुसार एक्साइज ने 20 दिसंबर की रात आरोपी संतोष रमेश शेवतकर तथा रेडवा से घाट लाडकी मार्ग पर सुरेश रामराव राठोड की दोपहिया से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की। 21 दिसंबर को सालबर्डी से मोर्शी मार्ग पर महुआ फूल का अवैध यातायात होने की खबर मिलते ही संदिग्ध वाहनों की जांच कर मुलताई के मासोद निवासी धम्मपाल साहेबराव चौकीकार तथा मोर्शी निवासी शेख कलीम शेख करीम के पास से महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन जब्त कर 40 किलो महुआ के 75 बोरे जब्त किए। इस तरह कुल 5 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। विशेष मुहिम के तहत दो छापामार कार्रवाई में 5 लाख 61 हजार 360 रुपए कीमत की शराब व महुआ फूल जब्त किए गए।



Created On :   23 Dec 2023 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story