इंतजार: बीता लंबा अरसा, अमरावती शहर सीसीटीवी को तरस रहा, सुरक्षा के नहीं इंतजाम

बीता लंबा अरसा, अमरावती शहर सीसीटीवी को तरस रहा, सुरक्षा के नहीं इंतजाम
  • कौन खींच लाएगा 95 करोड़ की निधि
  • प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी व अत्याधुनिक कंट्रोल रूम जरूरी
  • आपदा के समय भी कारगर साबित होंगे कैमरे

डिजिटल डेस्क, अमरावती। विदर्भ की दूसरी संभागीय नगरी अमरावती शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर चौबीस घंटे निगरानी और नागपुर-मुंबई की तर्ज पर अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष के लिए आवश्यक 95 करोड़ रुपए का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजकर लंबा अरसा बीत गया है, लेकिन अभी तक इस दिशा में सरकार की ओर से कोई हलचल नहीं हो पाई है। जिससे सीसीटीवी कैमरे का महत्वकांक्षी प्रकल्प कब पूरा होगा? इसको लेकर कोई जनप्रतिनिधि भी दिलचस्पी नहीं ले रहा है।

डीपीडीसी से निराशा, अब सरकार से आशा : पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी ने दिसंबर 2022 में चार्ज लेने के कुछ ही महीनों बकायदा सर्वे कर शहर के 40 से 45 प्रमुख चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन, एसटी स्टैंण्ड, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र, प्रमुख धार्मिक स्थल और अति व्यस्त मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी और इसके लिए स्वतंत्र कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए 500 पन्नों का प्रस्ताव तैयार कर गृह मंत्रालय के माध्यम से शासन को भेजा है। क्योेंकि वर्ष 2009 में तत्कालीन पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने अमरावती शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए जिला नियोजन (डीपीडीसी) से निधि उपलब्ध कराने के लिए

जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्ताव भेजा था। जिसमें एक दर्जन चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए की डिमांड डीपीडीसी फंड से की गई थी। तब से यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में पड़ा था। समय के साथ इन 15 वर्षों में शहर का तेजी से विस्तार हुआ। जिसे देखते हुए पुलिस आयुक्त रेड्‌डी ने नये सिरे से सीसीटीवी कैमरा व कंट्रोल रूम का प्रस्ताव तैयार किया। आने वाले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने है। जिसके मद्देनजर शहर समेत जिले के जनप्रतिनिधियों से शहर के लिए अत्यंत आवश्यक सीसीटीवी प्रोजेक्ट को शासन से मंजूरी दिलाकर इसके लिए 95 करोड़ की निधि खींचकर लाने दबाव बनाने की जरूरत है।

शुरू है फॉलोअप : अमरावती शहर में सीसीटीवी कैमरा व अत्याधुनिक कंट्रोल रूम के लिए फॉलोअप शुरू है। राज्य के गृह मंत्री डीसीएम देवेंद्र फडणवीस भी इस प्रकल्प के लिए सकारात्मक है। जल्द ही सरकार से निधि उपलब्ध होने की उम्मीद हैं। डॉ. अनिल बोंडे, राज्य सभा सांसद

लगाएंगे पूरा जोर: राणा : अमरावती, बडनेरा व भातकुली में सीसीटीवी कैमरा प्रकल्प को कार्यान्वित करने के लिए उप मुख्यमंत्री फडणवीस से चर्चा हुई है। चुनाव के पहले-पहले राज्य सरकार से निधि खींच लाने का प्रयास है। -रवि राणा, विधायक बडनेरा

अमरावती शहर के प्रमुख 40 से 45 चौक-चौराहों के अलावा गणेश विसर्जन के लिए उपयोगी छत्री तालाब, वडाली, प्रथमेश तालाब, मुख्य धार्मिक स्थलों, सरकारी अस्पतालों, शहर के एन्ट्री और एक्जिट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस प्रकल्प से पुलिस कर्मियों का अतिरिक्त बोझ कम होगा। चप्पे-चप्पे की 24 घंटे होगी निगरानी होगी। ट्राफिक व्यवस्था में सुधार होगा। नागपुर पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे व अत्याधुनिक कंट्रोल रूम कार्यरत है। जिसकी शहर में भी नितांत आवश्यकता है। यह व्यवस्था आपदा की स्थिति में भी कारगर होगी। -नवीनचंद्र रेड्‌डी, सीपी

Created On :   26 July 2024 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story