- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- कैशियर ने ही कंपनी को लगाया 6 लाख...
कैशियर ने ही कंपनी को लगाया 6 लाख का चूना
डिजिटल डेस्क, अमरावती । बैंक के सदस्यों से जमा किए लाखों रूपए कंपनी के खाते में जमा ना कर खुद ही खर्च कर दिए। जांच में मामला सामने आते ही तिवसा थाने में शिकायत की गई। पुलिस ने कंपनी में कार्यरत दो कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार तिवसा रतनगीर नगर में भारत फाइनेंशियल इंकलुजन कंपनी का कार्यालय है। जिसमें आरोपी सागर दीपक इवणाते (24) व प्रकाश मधुकर बावणे (35) दोनो कैशियर के रूप में कार्यरत हैं। लेकिन पिछले दो साल से बैंक के सदस्यों से आईडी योजना के रुपए लेकर वह कंपनी के खाते में जमा न कर खुद इस्तेमाल कर रहे थे। कंपनी के जांच में जब पता चला कि दोनो आरोपियों ने कंपनी के साथ 6 लाख से चूना लगाया है। सोमवार को यह मामला तिवसा थाने में जा पहुंचा। तिवसा शाखा के अधिकारी अब्दुल वसीम जब्बार शेख ने शिकायत की। पुलिस ने दोनो कैशियर आरोपी सागर इवनाते व प्रकाश बावणे के खिलाफ धारा 403, 409, 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इस मामले में तिवसा के थानेदार प्रदीप ठाकुर ने बताया कि फिलहाल दोनो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Created On :   31 May 2023 3:55 PM IST