अभाव: छात्रावास के विद्यार्थियों ने आदिवासी अपर आयुक्त कार्यालय पर किया आंदोलन

छात्रावास के विद्यार्थियों ने आदिवासी अपर आयुक्त कार्यालय पर किया आंदोलन
शासकीय निर्देशानुसार सुविधाएं न मिलने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के शासकीय आदिवासी छात्रावास में विद्यार्थियों को सरकार के निर्देशानुसार सुविधाएं न मिलने का आरोप लगाते हुए छात्रावास के विद्यार्थियों ने अपर आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कार्यालय पर दस्तक देकर आंदोलन किया। इस समय शहर के सभी आदिवासी छात्रावास के विद्यार्थी शामिल हुए । उपायुक्त जागृति कुमरे ने कार्यालय के बाहर आकर विद्यार्थियों के साथ चर्चा की। किंतु लिखित आश्वासन मिलने तक विद्यार्थी आंदोलन की भूमिका पर कायम थे। आदिवासी विकास विभाग की ओर से आदिवासी विद्यार्थियों को शहरी क्षेत्रों में उच्च शिक्षा लेते आनी चाहिए। इसके लिए एक हजार विद्यार्थी क्षमता का शासकीय छात्रावास चलाया जाता है।

छात्रावास में सरकार के 2011 के शासन निर्णय के अनुसार हर छात्रावास में स्वतंत्र पुस्तकाल, 10 विद्यार्थियों के लिए एक कम्प्यूटर, इंटरनेट सुविधा हर छात्रावास में पीने के पानी के लिए आरओ फिल्टर लगाना, हर महिने में एक बार विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच करना, व्यायाम के लिए जिम की व्यवस्था करना, हर रोज छात्रावास की स्वच्छता, स्पर्धा परीक्षा के लिए किताबों की सुविधा के साथ ही चार से पांच समाचार पत्र आदि सुविधा देना अपेक्षित है। किंतु छात्रावास में इसमें से कोई भी सुविधा न रहने का आरोप विद्यार्थियों ने लगाया। जिससे शहर के सभी छात्रावास के विद्यार्थियों ने अपर आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय पर दस्तक दी। इस समय पुलिस ने विद्यार्थियों को मुख्य प्रवेश द्वार पर ही रोकने से विद्यार्थियों ने प्रवेश द्वार पर ही ठिया आंदोलन शुरू किया। इस समय आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त ने कार्यालय से बाहर आते ही विद्यार्थियों की समस्या सुनी। लिखित आश्वासन लिए बगैर आंदोलन वापस नहीं लेंगे। इस तरह की भूमिका विद्यार्थियों ने ली।

Created On :   13 Sept 2023 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story